---विज्ञापन---

Xiaomi 11 Lite NE: हर महीने 1194 रुपये देकर घर ले आएं 27 हजार का ये 5G स्मार्टफोन

Amazon Xiaomi 11 Lite NE 5G: क्या आपको नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना है। अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक बेस्ट डील लेकर आए हैं। इसके तहत कम कीमत में आप अपने घर में नया 5जी फोन (5G Smartphone) लेकर आ सकते हैं। शाओमी 11 लाइट एनई 5जी (Xiaomi 11 Lite NE 5G) को […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 31, 2022 11:44
Share :
Xiaomi 11 Lite NE 5G, Xiaomi

Amazon Xiaomi 11 Lite NE 5G: क्या आपको नया 5जी स्मार्टफोन खरीदना है। अगर हां, तो आज हम आपके लिए एक बेस्ट डील लेकर आए हैं। इसके तहत कम कीमत में आप अपने घर में नया 5जी फोन (5G Smartphone) लेकर आ सकते हैं। शाओमी 11 लाइट एनई 5जी (Xiaomi 11 Lite NE 5G) को आप आसान किस्तों से घर में लेकर आ सकते हैं। ये फोन बड़ी स्क्रीन और 64MP कैमरे के साथ है। इसे आप हर महीने 1194 रुपये की किस्तों से घर लेकर आ सकते हैं। आइए Xiaomi 11 Lite NE 5G पर मिल रहे ईएमआई ऑफर के बारे में बताते हैं।

अभी पढ़ें Nokia 2660 Flip 4G भारत में लॉन्च, कीमत 5000 रुपये से भी कम

---विज्ञापन---

Xiaomi 11 Lite NE 5G Price

शाओमी 11 लाइट एनई 5जी का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन के चार कलर ऑप्शन Diamond Dazzle, Jazz Blue, Tuscany Coral और Vinyl Black है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G Offer

अमेजन से शाओमी 11 लाइट एनई 5जी को खरीदने पर छूट दी जा रही है। अगर आप ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करेंगे तो इस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत 1,194 रुपये से शुरू कीमत पर खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें अब WhatsApp से मंगवा सकेंगे ट्रेन में अपना मनपसंदीदा खाना, बस फॉलो करने होंगे ये Steps

Xiaomi 11 Lite NE 5G Specifications

  • शाओमी 11 लाइट NE में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले है।
  • इसमें 2400×1080 पिक्सल रेजल्यूशन,90Hz रिफ्रेश रेट  और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।
  • इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर है।
  • फोन में 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है।
  • इसमें फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
  • फोन के बैक में 64MP + 8MP + 5MP कैमरा है।
  • इसके फ्रंट में 20MP का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा है।
  • इसमें 4250mAh की तगड़ी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 31, 2022 10:49 AM
संबंधित खबरें