---विज्ञापन---

Nokia 2660 Flip 4G भारत में लॉन्च, कीमत 5000 रुपये से भी कम

Nokia 2660 Flip 4G in India: नोकिया अपने फीचर फोन के लिए शुरू से सुर्खियों में रहा है। पिछले कुछ महीनों से अपने नए-नए फीचर फोन को भारतीय बाजार में उतार रहा है जिनमें से कुछ फोन को तो कंपनी ने चोरी-छुपके ही पेश कर दिया है। पिछले महीने नोकिया के फ्लिप फोन ने ग्लोबल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 31, 2022 11:44
Share :
Nokia 2660 Flip 4G, Nokia

Nokia 2660 Flip 4G in India: नोकिया अपने फीचर फोन के लिए शुरू से सुर्खियों में रहा है। पिछले कुछ महीनों से अपने नए-नए फीचर फोन को भारतीय बाजार में उतार रहा है जिनमें से कुछ फोन को तो कंपनी ने चोरी-छुपके ही पेश कर दिया है। पिछले महीने नोकिया के फ्लिप फोन ने ग्लोबल मार्केट में एंट्री की थी। वहीं, अब नोकिया 2660 फ्लिप 4जी भारत में लॉन्च हो गया है। इसके डिजाइन को देखकर आपकी पुरानी यादें तक ताजा हो सकती है। फोन में कई खास फीचर्स भी दिए गए हैं और कीमत 5000 रुपये से कम है। आइए Nokia 2660 Flip 4G के बारे में जानते हैं।

अभी पढ़ें Xiaomi 11 Lite NE: हर महीने 1194 रुपये देकर घर ले आएं 27 हजार का ये 5G स्मार्टफोन

---विज्ञापन---

Nokia 2660 Flip 4G Specifications

नोकिया 2660 Flip 4G में 2.8 इंच का मुख्य डिस्प्ले है, जो 320 x 340 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है। इसकी दूसरी स्क्रीन बाहर की तरफ है जो 1.7-इंच डिस्प्ले और 160 x 128 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है। फोन में एक इमरजेंसी बटन दिया गया है जिसका यूज कर यूजर किसी भी आपात स्थिति में अपने चुनिंदा 5 प्रियजनों से संपर्क कर सकेंगे

Nokia 2660 Flip 4G Features

अन्य खासियत की बात करें तो इस फोन में 1GHz Unisoc T107 सिंगल-कोर प्रोसेसर है। फोन में एलईडी फ्लैश समेत 0.3MP का वीजीए रियर कैमरा है। इसमें 48MB रैम + 128MB इंटरनल स्टोरेज है। 32GB तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।  फोन में ब्लूटूथ 4.2, MP3 प्लेयर, 3.5mm हेडफोन जैक, 4G VoLTE, डुअल सिम, वायरलेस FM रेडियो जैसे फीचर्स शामिल है। हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी वाले इस डिवाइस में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें अब WhatsApp से मंगवा सकेंगे ट्रेन में अपना मनपसंदीदा खाना, बस फॉलो करने होंगे ये Steps

Nokia 2660 Flip 4G Price in India

नोकिया 2660 फ्लीप 4G की कीमत 4,699 रुपये है। इसके तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड और ब्लू है। इसे आप ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 31, 2022 09:25 AM
संबंधित खबरें