---विज्ञापन---

अब WhatsApp से मंगवा सकेंगे ट्रेन में अपना मनपसंदीदा खाना, बस फॉलो करने होंगे ये Steps

IRCTC WhatsApp Zoop Food Delivery: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या फिर करते रहते हैं तो आपके लिए एक खूशखबरी है। भूख लगने पर आपको अब आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की फूड डिलीवरी सर्विस (WhatsApp Food Delivery Service) Zoop अब […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 31, 2022 11:44
Share :
IRCTC, WhatsApp Food Delivery

IRCTC WhatsApp Zoop Food Delivery: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या फिर करते रहते हैं तो आपके लिए एक खूशखबरी है। भूख लगने पर आपको अब आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की फूड डिलीवरी सर्विस (WhatsApp Food Delivery Service) Zoop अब व्हाट्सएप के जरिए करेगी।

अभी पढ़ें 5G के रिचार्ज के क्या होंगे रेट? Jio, Airtel और Vi के ये प्लान्स हैं आकर्षक, इन लोगों को नहीं मिलेगी सुविधा

---विज्ञापन---

जी हां, व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिए यात्री आसानी से फूड ऑर्डर कर सकेंगे। इसके यूजर को अपने फोन में कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं करना होगा। व्हाट्सएप से ही वो आसानी से फूड को अपने ट्रेन कॉच में मंगवा सकेंगे। दरअसल, रिलायंस की फर्म Haptik के साथ Zoop ने साझेदारी कर ली है। ऐसे में यात्री अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे ट्रेन में यात्रा करते हुए WhatsApp से फूड मंगवाया जा सकता है।

Zoop Food Order Process via WhatsApp

---विज्ञापन---

ट्रेन यात्री अब यात्रा करने के दौरान लेटेस्ट Ziva नामक व्हाट्सएप चैटबॉट से फूड ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए यात्री को अपना PNR नंबर एंटर करना होगा। इस दौरान वो अगले स्टेशन के पास वाले रेस्टोरेंट से फूड ऑर्डर कर सकते हैं। यात्रियों को सुविधा दी जाएगी कि वो किस स्टेशन पर फूड लेना चाहते हैं। बता दें कि इस सर्विस में ऑनलाइन और कैश ऑन डीलिवरी का भी ऑप्शन मिलता है। ऑर्डर होने के बाद यात्री के सीट तक फूड पहुंचा दिया जाता है।

अभी पढ़ें Nokia 2660 Flip 4G भारत में लॉन्च, कीमत 5000 रुपये से भी कम

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा को शुरुआत में 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते IRCTC ने कैटरिंग सुविधा पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, बाद में पैकेज्ड फूड के साथ IRCTC ने इस सर्विस को शुरू किया था। बाद में फूड डिलीवरी सर्विस को टिकट बुकिंग के साथ भी शुरू किया गया। वहीं, WhatsApp से फूड ऑर्डर की सुविधा उपलब्ध कर दी है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 31, 2022 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें