World Tourism Day 2023: पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। विश्व में बहुत से पर्यटन स्थल हैं लेकिन दुनिया के सात अजूबे सबसे फेमस हैं। अगर आप भी इस दिन कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास ये गैजेट्स होना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये गैजेट आपकी यात्रा को सरल बना देंगे। आइये सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आईफोन 14 प्रो या 15 प्रो
आजकल स्मार्टफोन का कैमरा काफी हद तक डीएसएलआर को टक्कर देता नजर आ रहा है, वहीं कैमरा क्वालिटी के मामले में आईफोन आज भी सबसे ऊपर बना हुआ है। अगर आपके पास भी ये दमदार फोन है तो आप फोन से ही डीएसएलआर जैसी फोटोज ले सकते हैं। ट्रेवल के दौरान अगर आपके पास ये फोन होगा तो आप बहुत से सुंदर पलों को कैप्चर कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी है जो ट्रेवल के दौरान आपकी काफी मदद कर सकता है।
स्टाइलीज गैजेट ऑर्गनाइजर
ट्रेवल के दौरान चार्जिंग केबल और हेडफोन का सामान के साथ उलझ जाना हमारी सबसे बड़ी परेशानी बन कर सामने आता है। बहुत से ट्रेवल बैग्स में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए कोई विशेष पॉकेट नहीं होती हैं। ऐसे में स्टाइलीज गैजेट ऑर्गनाइजर इस समस्या का समाधान करता है, जो आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सेफ रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival सेल डेट आई सामने, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 75% तक डिस्काउंट!
आरटीएस डुअल यूएसबी यूनिवर्सल ट्रैवल एडाप्टर
यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रेवल कर रहे हैं तो आपके पास एक डुअल यूएसबी यूनिवर्सल ट्रैवल एडाप्टर जरूर होना चाहिए। ये एडाप्टर विभिन्न बिजली आउटलेट को चार्ज करने के लिए अलग-अलग एडाप्टर को कैरी करने की समस्या को खत्म कर देता है। आरटीएस डुअल यूएसबी यूनिवर्सल ट्रैवल एडाप्टर 4 अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय सॉकेट (ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूके, यूरोप) के साथ आता है और इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है।
एमआई पावर बैंक 3आई
अक्सर लंबी दूरी तक ट्रेवल करते समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने का मौका नहीं मिल पाता। फोन स्टैंड बाय मोड पर होने पर भी स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है, क्योंकि जीपीएस, मोबाइल डेटा और बैकग्राउंड ऐप्स जैसी गतिविधियों को काफी हद तक कम कर देता है जिससे बिजली की खपत कम हो जाती है। वहीं आपकी ये समस्या Mi पावर बैंक 3i दूर कर सकता है। ये 20000mAh बैटरी बैकअप के साथ आता है, जो एक साथ कई स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर सकता है।
Sony SRS-XB32 पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
ट्रेवल के दौरान अगर म्यूजिक न हो तो सफर अधूरा लगने लगता है। आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने इस लिस्ट में Sony SRS-XB32 पोर्टेबल स्पीकर शामिल किया है। XB32 एक शानदार ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है। इसका पोर्टेबल डिजाइन इसे यात्रा के दौरान ले जाने में सुविधाजनक बनाता है, और आप इसे अपनी इच्छानुसार कहीं भी रख सकते हैं। इसमें आपको 24 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।