---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp के 3 फीचर्स हैं कमाल, अपनाने पर राजधानी ट्रेन की तरह चलेगा इंस्टेंट मैसेज ऐप

WhatsApp Tips and Tricks: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प का इस्तेमाल अगर आप भी करते हैं तो आइए ऐप के तीन कमाल के फीचर्स बताते हैं जिनकी मदद से व्हाट्सप्प को चलाने का मजा दोगुना बढ़ सकता है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 5, 2025 14:54
WhatsApp 3 features are amazing if adopted the instant message app will run like Rajdhani train

WhatsApp Useful Features: किसी से भी झटपट चैट या कॉल करने के लिए क्या आप भी व्हाट्सप्प ऐप का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल और भी ज्यादा सरल बनाने वाले हैं। व्हाट्सप्प के कुछ फीचर्स हैं जिन्हें अपनाकर घंटों का काम आपके लिए मिनटों में हो सकता है। किसी से चैट करना हो या किसी को लंबा चौड़ा मैसेज भेजना हो आपके लिए व्हाट्सप्प का फीचर काम का साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन 3 फीचर्स के जरिए आपके लिए राजधानी ट्रेन की तरह व्हाट्सप्प इस्तेमाल करना हो सकेगा।

बिना नंबर सेव किए मैसेज करें सेंड

व्हाट्सप्प पर किसी को मैसेज भेजना हो और वो नंबर कॉन्टैक्ट लिस्ट में न हो तो सबसे ज्यादा झंझट उस नंबर को पहले सेव करना और फिर मैसेज सेंड करने का होता है। WhatsApp के फीचर के जरिए बिना नंबर के मैसेज भेज सकते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन के ब्राउजर में Chrome पर जाना होगा। आईफोन यूजर को Safari का यूज करना होगा। इसके बाद https://wa.me/91XXXXXXXXXX एंटर करना होगा। इसमें X का मतलब फोन नंबर है जो भेजने वाले का एंटर करना होगा। इसके बाद आप गैर जरूरी नंबर को बिना सेव किए मैसेज भेज सकेंगे।

---विज्ञापन---

WhatsApp PIN Chat Feature

व्हाट्सप्प पर पिन चैट फीचर है जो यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल और आसान बना देता है। अगर बार-बार किसी को मैसेज भेजना पड़ता है और दूसरे मैसेज के आने पर नहीं चाहते कि उस यूजर की चैट नीचे जाए जल्दी दिखे तो इसके लिए पिन चैट फीचर काम का साबित हो सकता है। बस आपको उस चैट को पिन करना होगा। कम से कम 3 यूजर्स की चैट को पिन कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी चैट को सर्च करने के लिए अपना टाइम ज्यादा वेस्ट नहीं करना पड़ेगा।

बोलकर मैसेज टाइप करने का फीचर

व्हाट्सप्प का इस्तेमाल आसान तब ज्यादा हो सकता है जब आपको लंबे चौड़े मैसेज को हाथ से न टाइप करना हो। बस बोलकर ही मैसेज टाइप हो जाए और जो चैट में लिखना है वो लिखकर आप सैंड कर दें। ये ऑप्शन आपको फोन के Keyboard में मिलेगा। इसके लिए माइक्रोफोन का एक ऑप्शन मिलता है जिसे क्लिक करने पर आप वॉयस के जरिए मैसेज सैंड कर सकेंगे। बोलकर मैसेज टाइप हो सकता है और इसके लिए आप हिन्दी या अंग्रेजी में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Best Gaming Smartphones: गेमिंग के लिए ये 3 स्मार्टफोन हैं बेस्ट, जानें कीमत और खासियत

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 05, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें