---विज्ञापन---

WhatsApp पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड के बाद आ रहे हैं साइडबार समेत कई नए फीचर्स, जानिए

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यूजर्स के लिए नए फीचर्स को पेश करने से पहले बेटा वर्जन पर ट्राई किया जाता है। हाल ही में व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) का एक नया फीचर देखा गया है, जिसमें 1024 यूजर्स को ग्रुप में शामिल किया जा सकता है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 13, 2022 13:23
Share :
WhatsApp, WhatsApp Feature

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। यूजर्स के लिए नए फीचर्स को पेश करने से पहले बेटा वर्जन पर ट्राई किया जाता है। हाल ही में व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) का एक नया फीचर देखा गया है, जिसमें 1024 यूजर्स को ग्रुप में शामिल किया जा सकता है।

WhatsApp पर नया बीटा वर्जन 2.2240.1.0 जारी किया गया है। इसमें कुछ नए फीचर्स को स्पॉट किया गया है। इसके बारे में WABetainfo ने जानकारी साझा की है। लेटेस्ट अपडेट के तहत यूजर्स को व्हाट्सएप पर साइडबार नजर आ रहा है। साथ ही व्हाट्सएप पर स्टेटस रिप्लाई का भी ऑप्शन मिल रहा है।

अभी पढ़ें Karva Chauth 2022: अपनी पत्नी का दिल जीतना है तो दें ये गिफ्ट, यहां हैं 7 Gift Ideas

क्या है व्हाट्सएप साइडबार

व्हाट्सएप पर साइडबार फीचर (WhatsApp Sidebar) डेस्कटॉप यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। इसकी मदद से यूजर्स को स्टेटस और चैट का विकल्प मिलता है। दोनों में इसके जरिए आसानी से स्विच किया जा सकता है। इस फीचर को व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर उपलब्ध किया गया है। स्टेबल वर्जन पर इस फीचर को कब तक पेश किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

व्हाट्सएप स्टेटस रिप्लाई फीचर

व्हाट्सएप पर स्टेटस रिप्लाई का फीचर (WhatsApp Status Reply Feature) मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। इसे iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। डेस्कटॉप पर लेटेस्ट बीटा वर्जन के लिए इस सुविधा को पेश किया गया है। डेस्कटॉप यूजर्स भी स्टेटस से रिप्लाई दे सकते हैं।

अभी पढ़ें Jio-Airtel को टक्कर देने मैदान में उतरे गौतम अडानी, मिला टेलीकॉम लाइसेंस

जल्द आ सकते हैं कई अन्य फीचर्स

व्हाट्सएप मोबाइल ऐप पर आपको जल्द ही नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर 1024 यूजर्स को ग्रुप में जोड़ने का ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा View Once मोड भी आ रहा है जिससे भेजी गई तस्वीर का स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकेगा। कंपनी की ओर से स्टेबल वर्जन में ऑनलाइन स्टेटस हाइड ऑप्शन को पेश किया गया है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 13, 2022 11:42 AM
संबंधित खबरें