---विज्ञापन---

WhatsApp की 5 Tricks से काम होगा मिनटों में! तीसरा तो है सबसे जबरदस्त

Whatsapp Tips and Tricks: क्या आप जानते हैं WhatsApp के जरिए ही आप आज बहुत से काम एक क्लिक पर कर सकते हैं। हम आपके लिए 5 ऐसी ट्रिक लाए हैं जिन्हें यूज करके आपका WhatsApp यूज करने का तरीका ही बदल जाएगा। 

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2023 11:47
Share :
Whatsapp Tips and Tricks

Whatsapp Tips and Tricks: व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। दोस्तों के साथ बातचीत करनी हो या कोई ऑफिशियल काम निपटाना हो, इन सभी के लिए ये प्लेटफॉर्म इस वक्त एक बहुत ही आसान जरिया बना हुआ है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी भी लगातार नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं WhatsApp के जरिए ही आप आज बहुत से काम कर सकते हैं। कैब बुक करने से लेकर मेट्रो टिकट तक एक क्लिक पर ले सकते हैं। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वीडियो से भी जानें बेस्ट Tricks

---विज्ञापन---

WhatsApp से करें कैब बुक

अगर आपके पास उबर ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो भी आप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ उबर की पार्टनरशिप की बदौलत व्हाट्सएप के जरिए आसानी से कैब बुक कर सकते हैं। उबर को आप अपना रियल टाइम लोकेशन भेजकर अपना सटीक पिकअप एड्रेस एंटर कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप पर अपनी अगली उबर राइड कैसे बुक करें?

1. 7292000002 नंबर को अपने कॉन्टैक्ट्स में सेव करें
3. चैट खोलें और “Hi” टेक्स्ट करें
4. अपना पिकअप एड्रेस और ड्राप डेस्टिनेशन एंटर करें
5. इसके बाद आपको तुरंत किराया और ड्राइवर ईटीए मिल जाएगा

मेट्रो टिकट खरीदें

क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप के जरिए से आप अपने घर या कार्यालय से बाहर निकलने से पहले अपना दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करके टिकट लेने में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं। यह व्हाट्सएप टिकटिंग सेवा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र की सभी लाइनों को कवर करती है, जिसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो भी शामिल है।

news 24 Whtasapp Channel

कैसे करें यूज?

1. सबसे पहले 9650855800 नंबर सेव करें
2. इसके बाद “हाय” टेक्स्ट करें।
3. अपनी पसंदीदा भाषा चुनें
4. “टिकट खरीदें” पर टैप करें
5. अपना स्टेशन स्टॉप दर्ज करें
6. आवश्यक टिकटों की संख्या चुनें
7. ट्रेवल डिटेल्स की जांच करें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें
8. इसके बाद आपको क्यूआर टिकट मिल जाएगा।

JioMart से खरीदें सामान

व्हाट्सएप के जरिए आप किराने का सामान भी खरीद सकते हैं। JioMart के साथ आप 50,000 से अधिक प्रोडक्ट की पूरी लिस्ट ब्राउज़ कर सकते हैं, वर्चुअल कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं, और व्हाट्सएप पे के साथ चेक आउट कर सकते हैं। खास बात यह है कि JioMart व्हाट्सएप के जरिए से किए गए सभी ऑर्डर पर 30% इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर करता है।

कैसे खरीदें सामान?  

1. JioMart नंबर +91 79770 79770 सेव करें
2. चैट शुरू करने के लिए “Hi” मैसेज भेजें
3. काटेगोरिएस ब्राउज करें या आइटम सर्च करें।
4. अपनी पसंद की वस्तुएं अपने कार्ट में ऐड करें।
5. व्हाट्सएप पे यूपीआई के जरिए पेमेंट करें।

किसी को भी भेजें पैसे

व्हाट्सएप को आप एक UPI ऐप कि तरह भी यूज कर सकते हैं। पेमेंट करने के तरिके को ये और भी आसान बनाता है। एक बार जब आप बैंक खाते को अपने व्हाट्सएप पेमेंट वॉलेट से लिंक कर लेते हैं, तो आप यूपीआई के जरिए किसी भी व्यक्ति को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के  पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पेमेंट कैसे करें यूज?

1. कांटेक्ट के साथ चैट ओपन करें
2. अटैचमेंट आइकन पर टैप करें
3. पेमेंट ऑप्शन चुनें
4. ऑथेंटिकेट करें और अमाउंट दर्ज करें
5. भेजने के लिए अपना UPI पिन एंटर करें।

एक क्लिक पर मिलेंगे डाक्यूमेंट्स

सड़क पर सुरक्षा चौकियों पर आवश्यक दस्तावेजों का पता लगाने के लिए अपनी फाइलों और फोल्डरों को टटोलने के बजाय, भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स अब व्हाट्सएप से ही अपने पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी क्रेडेंशियल्स तक पहुंच सकते हैं। भारत सरकार की डिजिटल लॉकर सेवा के साथ आप MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट से अपने डाक्यूमेंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

डाक्यूमेंट्स कैसे करें डाउनलोड

1. MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट नंबर +91-9013151515 सेव करें
2. चैट खोलें और “हाय” कहें
3. डिजिलॉकर डाक्यूमेंट्स तक पहुंचने के लिए मेनू सिग्नल्स को फॉलो करें

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें