---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp पर फिर आया नया अपेडट, अब मिला स्टेटस शेयर करने का ये शानदार फीचर

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। यह WhatsApp स्टेटस शेयरिंग को और आसान बना देगा। जानें क्या है ये अपडेट और कैसे काम करेगा ये नया फीचर।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 25, 2025 14:10
WhatsApp status image
Credit: News 25 Graphics

WhatsApp Feature Update: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मेटा ने अब ऐसा फीचर शुरू किया है, जिसकी मदद से आप किसी दूसरी एप से भी सीधे WhatsApp Status पर फोटो और वीडियो डाल सकेंगे। यानी अब बार-बार व्हाट्सएप खोलकर स्टेटस अपडेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कैसे करेगा काम नया फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर अभी iOS के WhatsApp Beta वर्जन 25.22.83 पर देखा गया है। जब भी कोई यूजर फोटो या वीडियो शेयर करेगा, तो iOS शेयर शीट में अब “My Status” का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करते ही मीडिया सीधा WhatsApp Status में जुड़ जाएगा।

---विज्ञापन---

पहले करना पड़ता था ज्यादा मेहनत

पहले अगर किसी दूसरी एप से फोटो या वीडियो को स्टेटस पर डालना होता था, तो WhatsApp को टारगेट एप चुनना पड़ता था। अब ये प्रक्रिया और आसान हो गई है। बिना एप खोले ही शेयर शीट से सीधे स्टेटस अपडेट किया जा सकेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- अब बिना नेटवर्क या Wifi के भी कर सकेंगे WhatsApp कॉल, कैसे करेगा काम

किन्हें मिलेगा ये फीचर

यह फीचर फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। शुरुआत में यह बीटा टेस्टर्स को ही मिलेगा। आने वाले समय में कंपनी इसे सभी iOS यूजर्स तक पहुंचाएगी। इससे स्टेटस डालने का अनुभव और तेज़ व आसान हो जाएगा।

कब करें WhatsApp अपडेट

अगर आप बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके फोन में ये फीचर पहले ही आ सकता है। वहीं, बाकी यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे ही अपडेट जारी होगा, आपको सिर्फ एप स्टोर से WhatsApp अपडेट करना होगा और नया फीचर एक्टिव हो जाएगा।

ये भी पढ़े- नहीं पसंद आई बदली हुई कॉल डिस्प्ले, तो ऐसे करें चेंज

First published on: Aug 25, 2025 02:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.