WhatsApp New Private Newsletter Tool Feature: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नए प्राइवोट न्यूजलेटर टूल फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से सूचनाओं को ब्रॉडकास्टर्स किया जा सकता है।
Wabetainfo।com ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस नए फीचर की जानकारी दी है। बता दें कि ये वोबसाइट WhatsApp की सभी गतिविधियों को ट्रैक करती है। Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अभी तक कंपनी की ओर से इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि आगामी फीचर को न्यूजलेटर कहा जाएगा या नहीं।
और पढ़िए –OPPO Reno9 Pro Plus की जगह रेनो 10 सीरीज होगा भारत में लॉन्च! लीक हुईं नई डिटेल्स
हालांकि, इसके नाम की पुष्टि नहीं होने पर व्हाट्सएप का नया प्राइवेट फीचर न्यूज़लेटर्स के नाम से ही जाना जा रहा है। इस नए प्राइवोट न्यूजलेटर टूल फीचर के बारे ये भी बताया गया है कि ये कैसे यूजर्स के लिए काम का साबित हो सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
WhatsApp New Private Newsletter Tool Feature Use
रिपोर्ट के मुताबिक इनफॉर्मेशन ट्रांसमिशन से जुड़े इस फीचर से लोगों को यूजफुल अपडेट आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी। हालांकि, अन्य प्लेटफॉर्म की तरह यूजर्स ये भी चुनने में सक्षम होंगे कि वो किसे सुनना चाहते हैं और किन ब्रॉडकास्टर्स को फॉलो करना चाहते हैं।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को नहीं करेगा प्रभावित
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि न्यूज़लेटर्स के लिए एक ऑप्शनल सेक्शन स्टेटस पेज में शामिल किया जा सकता है जो व्यक्तिगत चैट से अलग होगा और पर्सनल मैसेज के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेगा।
और पढ़िए –HP OMEN 17: गेमर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने आया लेटेस्ट फीचर्स का गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत
यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने आए कई फीचर्स
पिछले कुछ सालों में व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म को सभी यूजर्स के लिए अधिक यूजफुल बनाने के लिए प्लेटफॉर्म को विकसित करना और नई सुविधाओं को जोड़ना शुरू कर दिया है। इनमें व्हाट्सएप की फोटो और वीडियो शेयरिंग लिमिट भी शामिल है।
कुछ समय पहले तक व्हाट्सऐप पर 30 से ज्यादा फोटो या वीडियो नहीं भेजे जा सकते थे, लेकिन अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स को 100 से अधिक फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा दे रहा है।