---विज्ञापन---

अब WhatsApp से भी होगी कमाई, चैटिंग करते समय करें खरीदारी और पेमेंट

WhatsApp Payment: शुरुआती समय में लोगों से चैटिंग करने के लिए यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब मेटा कंपनी इसमें कई बड़े बदलाव कर रही है। अब इसे सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग के लिए नहीं बल्कि शॉपिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं। ये ऐप धीरे- धीरे कमाई का जरिया बनता जा […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 21, 2023 19:22
Share :
Whatsapp flows for business download, Whatsapp flows for business android,whatsapp web,whatsapp business platform,whatsapp business api,whatsapp business web,whatsapp business download,whatsapp business web qr code,Whatsapp in chat payment online,Whatsapp in chat payment in india,How to use whatsapp in chat payment,how to activate whatsapp payment,whatsapp payments countries,whatsapp pay india,whatsapp payment is safe or not,whatsapp payment limit 2000,

WhatsApp Payment: शुरुआती समय में लोगों से चैटिंग करने के लिए यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब मेटा कंपनी इसमें कई बड़े बदलाव कर रही है। अब इसे सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग के लिए नहीं बल्कि शॉपिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं। ये ऐप धीरे- धीरे कमाई का जरिया बनता जा रहा है। इसमें चैनल फीचर को एड करने के बाद बिजनेस यूजर्स के लिए कई तरह के नए टूल्स अनलॉक हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे चैटिंग करते समय शॉपिंग के साथ ही UPI पेमेंट कर सकते हैं।

ऐसे करें व्हाट्सएप से शॉपिंग

खरीदारी करने के लिए व्हाट्सएप बिजनेस ऐप में उस चैनल को फॉलो करें जिससे आप सामान खरीदना चाहते हैं। इसके बाद जिस सामान को खरीदना चाहते हैं उसे कार्ट में एड करें। अब आप Buy Now पर क्लिक करें। इसके बाद आप पेमेंट के कई विकल्प देखने को मिलेंगे। इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करें। आप UPI ऐप्स, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के अलावा RazorPay और PayU को भी सेलेक्ट कर सकते हैं। पेमंट करने के बाद एड्रेस डालकर सामान को ऑर्डर करें।

WhatsApp Flow से करें खाना ऑर्डर

व्हाट्सएप के फ्लो फीचर का इस्तेमाल कर आप खाना ऑर्डर करने के साथ ही ट्रेन की टिकट भी बुक कर सकते हैं। फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल केवल बिजनेस यूजर्स ही कर सकते हैं। आगे चलकर इसे सामान्य यूजर्स के लिए भी पेश करने की योजना है। अगर आप भी एक बिजनेस मैन हैं या फिर किसी सामान को बेचना चाहते हैं, तो कमाई का एक सुनहरा मौका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: सावधान! साइबर ठगी और शातिरों से बचना है तो अपनाएं ये आसान से तरीके

स्कैम से बचने के लिए बिजनेस अकाउंट करें वेरिफाई

स्कैम से बचने के लिए मेटा कंपनी बिजनेस चैनल को वेरिफिकेशन बैज भी दे रही है। अगर आप कुछ खरीदने वाले हैं तो Meta Verified Businesses को चेक करने के बाद ही पेमेंट करें। फेक शॉपिंग चैनल होने को आप रिपोर्ट कर सकते हैं। व्हट्सएप चैनल फीचर्स का इस्तेमाल लोग तेजी से कर रहे हैं। अपडेट्स सेक्शन में जाने के बाद आप किसी को फॉलो करने के साथ ही खुद का चैनल बनाएं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Sep 21, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें