---विज्ञापन---

WhatsApp Down: दुनियाभर में डाउन हुआ व्हाट्सएप, मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत

WhatsApp Down: दुनियाभर से व्हाट्सएप के डाउन होने की खबरें आ रही हैं। पर्सनल और बिजनेस दोनों अकाउंट पर आउटेज का असर दिख रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 25, 2024 13:39
Share :
WhatsApp Down

WhatsApp Down: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ग्लोबल आउटेज का सामना कर रहा है। कई यूजर्स मेटा के WhatsApp वेब वर्जन तक पहुंचने में समस्याओं की रिपोर्ट कर रहे हैं। पर्सनल और बिजनेस दोनों अकाउंट पर आउटेज का असर दिख रहा है। काफी यूजर्स WhatsApp वेब के जरिए कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं जबकि कुछ को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही है। इस आउटेज के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी रिपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, WhatsApp की कंपनी मेटा ने अभी तक इस आउटेज पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

57% वेब यूजर्स को आ रही समस्या

डाउनडिटेक्टर, ऑनलाइन वेबसाइट ट्रैकिंग टूल के अनुसार, लगभग 57% WhatsApp यूजर्स ने वेब के साथ समस्याओं की रिपोर्ट की है, जबकि 35% ने ऐप पर समस्याओं का सामना करने की रिपोर्ट की है। यूजर्स ने X जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था, पर भी समस्या की रिपोर्ट की है।

---विज्ञापन---

यूजर्स बेसब्री से कर रहे इंतजार

चूंकि व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप में से एक है, इसलिए इस आउटेज ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। यूजर्स बेसब्री से मेटा द्वारा इस समस्या को हल करने और स्पष्टीकरण देने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, लाखों यूजर्स ऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 25, 2024 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें