---विज्ञापन---

Vivo X90 Series: भारत में वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो की इस दिन होगी दमदार एंट्री, मिलेगी तगड़ी बैटरी!

Vivo X90 Series Launch Date Price in India: चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो अपने एक्स सीरीज में विस्तार करते हुए दो स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। वीवो इंडिया एक्स90 सीरीज में एक्स 90 और एक्स 90 प्रो को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर कई लीक डिटेल्स सामने आ चुके हैं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 11, 2024 19:32
Share :
Vivo X Series, Vivo X90, Vivo X90 Pro, Vivo

Vivo X90 Series Launch Date Price in India: चीनी फोन निर्माता कंपनी वीवो अपने एक्स सीरीज में विस्तार करते हुए दो स्मार्टफोन को लाने की तैयारी में है। वीवो इंडिया एक्स90 सीरीज में एक्स 90 और एक्स 90 प्रो को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे लेकर कई लीक डिटेल्स सामने आ चुके हैं जिनमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट शामिल है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Launch Date India

बताया जा रहा है कि वीवो एक्स90 सीरीज अप्रैल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। वीवो एक्स90 लाइनअप में वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो शामिल हैं। दोनों फोन पिछले साल 2022 नवंबर में चीन में लॉन्च हो चुके हैं। वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Lava ने बाजार में मचाया तहलका! 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किया पावरफुल स्मार्टफोन

Vivo X90 Series Release Date Price in India

लोकप्रिय टिपस्टर योगेश ब्रार ने वीवो एक्स90 सीरीज की डिटेल्स साझा की है। उनके सहयोग से प्राइसबाबा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में वीवो एक्स 90 और वीवो एक्स 90 प्रो 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर ने आगामी फोन की संभावित कीमत भी साझा की है। वीवो एक्स90 की कीमत 60,000 रुपये और वीवो एक्स90 प्रो की कीमत 80,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है।

Vivo X90 Series Specifications

भारत में फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन एक लोकप्रिय टिपस्टर द्वारा डिटेल्स लीक की गई है। वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो दोनों में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, जो 1,260x 2,800 पिक्सल और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ है।

---विज्ञापन---

चीनी में पहले से उपलब्ध वीवो एक्स90 सीरीज में MediaTek Dimensity 9200 SoC प्रोसेसर है। ये फोन Android 13-आधारित फ़नटच OS 13 पर चलते हैं। इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो की कस्टम वी2 चिप भी है।

वीवो X90 में 4,810mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जबकि, वीवो X90 प्रो मॉडल में 4,870mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

और पढ़िए – 6 हजार रुपये से कम में मिल रहा 42 Inch का Smart TV! जानिए कैसे?

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Camera

कैमरे की बात करें तो दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा है। Vivo X90 में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। जबकि, वीवो X90 प्रो में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का 50mm IMX758 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। दोनों फोन 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(tropicanabakery.com)

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 08, 2023 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें