---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 16, iPhone 15, iPad, Apple Watch सब पर मिल रही है तगड़ी छूट, Flipkart & Amazon नहीं यहां मिल रही है ये धांसू डील

अगर आप Apple का iPhone 16, iPhone 15, iPad या Apple Watch खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। Flipkart और Amazon पर नहीं, बल्कि एक दूसरी जगह पर आपको मिल रही है बहुत बड़ी छूट।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 24, 2025 17:38
Vijay Sales Apple Days Sale
Vijay Sales Apple Days Sale

भारत की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल कंपनी Vijay Sales ने अपनी Apple Days सेल शुरू कर दी है। यह सेल 1 जून 2025 तक चलेगी। इस सेल में आपको iPhone 16 सीरीज, iPhone 15, iPad, Apple Watch, AirPods और Mac जैसे सभी Apple प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस सेल की सबसे खास बात है iPhone 16 सीरीज, जिस पर सभी मॉडल्स की कीमत में अच्छी खासी कटौती की गई है। इसके अलावा,अगर आपके पास ICICI, Axis या Kotak Mahindra बैंक का कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

iPhone 13 से लेकर iPhone 16e तक की कीमतों में बड़ी गिरावट

अगर iPhone ऑफर्स की बात करें, तो इस सेल में कई शानदार डील्स मिल रही हैं…

  • iPhone 16 (128GB) अब सिर्फ ₹66,990 में मिल रहा है।
  • iPhone 16 Plus की कीमत है ₹74,990।
  • iPhone 16 Pro अब मिल रहा है ₹1,03,990 में।
  • iPhone 16 Pro Max की कीमत है ₹1,27,650 और सबसे खास नया iPhone 16e अब सिर्फ ₹47,990 में मिल रहा है।

पुराने मॉडल्स पर भी ऑफर मिल रहे हैं…

  • iPhone 15 की कीमत है ₹58,490।
  • iPhone 15 Plus मिल रहा है ₹66,990 में। (इन दोनों पर आपको ₹3,000 तक की बैंक छूट भी मिल सकती है।) और iPhone 13 अब मिल रहा है सिर्फ ₹43,790 में। अगर आप iPhone 16 सीरीज या iPhone 15 को बैंक कार्ड से खरीदते हैं (जैसे ICICI, Axis, Kotak), तो आपको ₹4,000 तक की extra छूट भी मिल सकती है।
  • अगर आप iPad या Mac खरीदने की सोच रहे हैं, तो Apple Days सेल में यह सबसे अच्छा मौका है।
  • iPad 11th Gen की कीमत अब सिर्फ ₹30,200 से शुरू हो रही है।
  • iPad Air की शुरुआती कीमत है ₹52,400।
  • iPad Pro अब ₹89,400 से शुरू हो रहा है।

इन सभी iPads पर आपको ₹3,000 तक की इंस्टेंट बैंक छूट भी मिल सकती है। इसके अलावा MacBook मॉडल्स पर भी अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं। लेकिन इनकी पूरी जानकारी आपको विजय सेल्स के स्टोर या वेबसाइट पर जाकर मिलेगी।

Apple Watch और AirPods पर भी धमाकेदार ऑफर

Apple Watch और AirPods पर भी इस सेल में बहुत अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं…

  • Apple Watch Series 10 की कीमत अब ₹40,600 है।
  • Watch Ultra 2 मिल रही है ₹79,700 में। और Apple Watch SE (2nd Gen) अब सिर्फ ₹20,900 में मिल रही है।

अगर आप Apple के ऑडियो प्रोडक्ट्स लेना चाहते हैं, तो ये ऑप्शन मिल रहे हैं…

  • AirPods 4 की कीमत है ₹10,900।
  • AirPods 4 (ANC के साथ) मिल रहे हैं ₹20,990 में।
  • AirPods Pro (2nd Gen) भी सिर्फ ₹20,900 में मिल रहे हैं। और Beats Wireless Earbuds अब ₹5,500 में उपलब्ध हैं। इन प्रोडक्ट्स पर भी आपको ₹2,000 तक की इंस्टेंट बैंक छूट मिल सकती है।

अगर आप कोई Apple प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए एक शानदार मौका है। ये ऑफर्स आपको विजय सेल्स के स्टोर और वेबसाइट दोनों जगह मिलेंगे। यह सेल सिर्फ 1 जून 2025 तक है।

First published on: May 24, 2025 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें