---विज्ञापन---

Twitter ने कुछ यूजर्स के लिए जारी किया “व्यू काउंट्स फॉर ट्वीट्स” फीचर, जानें डिटेल्स

Twitter View Counts for Tweets Feature: जैसा कि ट्विटर सीईओ एलन  मस्क ने वादा किया था, “ट्वीट के लिए व्यू काउंट्स” फीचर सभी ट्वीट्स के लिए आएगा, ठीक उसी तरह जैसे सभी वीडियो के लिए व्यू काउंट अब कुछ ट्विटर यूजर्स के लिए दिखना शुरू हो गया है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने सुविधा प्राप्त करने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 23, 2022 10:52
Share :
Twitter, View Counts Tweets Feature

Twitter View Counts for Tweets Feature: जैसा कि ट्विटर सीईओ एलन  मस्क ने वादा किया था, “ट्वीट के लिए व्यू काउंट्स” फीचर सभी ट्वीट्स के लिए आएगा, ठीक उसी तरह जैसे सभी वीडियो के लिए व्यू काउंट अब कुछ ट्विटर यूजर्स के लिए दिखना शुरू हो गया है।

कुछ ट्विटर यूजर्स ने सुविधा प्राप्त करने की सूचना दी है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह अभी तक सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, द वर्ज की रिपोर्ट।

Twitter View Counts for Tweets Feature

मस्क ने 9 दिसंबर 2022 को व्यू काउंट्स फॉर ट्वीट्स फीचर के जल्द आने की अपडेट का एक ट्वीट किया था। इसमें लिखा था कि “ट्वीट कुछ हफ्तों में देखे जाने की संख्या दिखाएगा, ठीक वैसे ही जैसे वीडियो करते हैं। ट्विटर जितना लोग सोचते हैं उससे कहीं अधिक जिंदा है।”

और पढ़िए – iPhone 14 की कीमत हुई कम! बस इतने रुपये में खरीद सकेंगे एप्पल का ये लेटेस्ट फोन

इस बीच, ट्विटर ने एक नई सुविधा भी शुरू की जो उपयोगकर्ताओं को सूचीबद्ध कंपनी स्टॉक और क्रिप्टोकुरेंसी कीमतों की खोज करने देगी। टेकक्रंच के अनुसार ऐसा करने के लिए यूजर को ट्विटर के सर्च बार में बिना कॉट्स के डॉलर चिह्न टाइप करना होगा, उदाहरण के लिए “$GOOG” या “$ETH”

यह कुछ मामलों में $ प्रतीक के बिना काम करता है, लेकिन यह कम संगत है और हमेशा अनुरोधित स्टॉक या क्रिप्टोकुरेंसी कीमतों को वापस नहीं करता है।

और पढ़िए – iQoo 11 5G होगा दुनिया का सबसे तेज Smartphone! जनवरी 2023 में होगा भारत में लॉन्च

हालांकि, जब यह चालू होता है, तो यूजर्स को स्टॉक की कीमत प्रदर्शित करने वाली एक स्थिर इमेज और बिना X या Y अक्ष की जानकारी वाला एक चार्ट दिखाई देगा, जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म पर अपनी भूमिका से हटने की बात कही थी। इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर एक पोल भी शुरू किया कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसे में सभी यूजर्स ने अलग-अलग वॉट्स दिए।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Dec 23, 2022 08:25 AM
संबंधित खबरें