---विज्ञापन---

गैजेट्स

Hairfall Control Geyser: गीजर का गजब कमाल, ऐसी टेक्नोलॉजी तो नहीं उड़ने देगी बाल

Hairfall Control Geyser: अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं और अपने बाथरूम के लिए एक स्मार्ट, सुरक्षित और स्टाइलिश गीजर चाहते हैं, तो Symphony Spa एक ऑप्शन हो सकता है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 12, 2025 09:44

Hairfall Control Geyser: आजकल के इंवायरमेंट और पॉल्युशन के कारण बालों का झड़ना एक आम बात हो गई है। इसमें पानी भी एक अहम भूमिका निभाता है। खासकर उन इलाकों में जहां कठोर पानी (हार्ड वॉटर) का उपयोग किया जाता है। इस पानी में क्लोरीन, हैवी पार्टिकल और अन्य कमियां आपके बालों और स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि आपके पास हेयरफॉल की समस्या का समाधान है तो; जी हां, Symphony Spa का हेयरफॉल कंट्रोल गीजर इसका सही ऑप्शन है। ये गीजर मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो पानी को शुद्ध और सॉफ्ट बनाकर बालों को हेल्थ बनाए रखने में मदद करता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

9-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम

वैसे तो ये नया गीजर बहुत खास है, लेकिन इसमें सबसे खास इसका 9-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम है। ये एडवांस टेक्नोलॉजी पानी से गंदगी, क्लोरीन और हैवी पार्टिकल को निकालकर हार्ड वॉटर को सॉफ्ट बनाता है। ऐसे में जब पानी साफ होता है तो यह आपके बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है। ये गीजर भारत का पहला ऐसा गीजर है, जो हेयरफॉल कंट्रोल फीचर के साथ आता है।
इस गीजर की क्वालिटी को सर्टिफाई करने के लिए इसे ISO 9001:2015 और UKAS ऑथराइज्ड लैब में टेस्ट किया गया है। इन टेस्ट से ये बात साबित हो गई कि यह गीजर सही तरीके से कठोर पानी को साफ और बेहतर बनाता है और बालों और त्वचा की देखभाल करने में मदद करता है।

---विज्ञापन---

बेहतरीन डिजाइन और एडवांस फीचर्स

Symphony Spa गीजर के इंटरनल पार्ट में ग्लास-लाइनिंग कोटिंग दी गई है, जो इसे जंग से बचाती है और पानी को अधिक समय तक गर्म बनाए रखती है। इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम एनोड रॉड का उपयोग किया गया है, जो पानी को तेजी से गर्म करने में मदद करता है। इसका कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन इसे इजी टू यूज बनाता है। इसके अलावा इसमें एक मूड लाइटिंग रिंग भी दी गई है, जो इसे मॉडर्न लुक देती है।
बता दें कि Symphony Spa गीजर में वायरलेस, स्प्लैश-प्रूफ टच कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसके अलावा इसमें जेस्चर कंट्रोल का भी ऑप्शन है, जिससे आप गीले हाथों होने पर भी इसे केवल जेस्चर से कंट्रोल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – AI Death Clock से फ्री में पता करें मौत की डेट, जानें कैसे कैलकुलेट हो रहा डेथ टाइम

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 12, 2025 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें