Sony ULT Field 3 Review: मैंने हाल ही में Sony का नया ULT Field 3 ब्लूटूथ स्पीकर इस्तेमाल किया, और सच कहूं तो, यह पिछले मॉडल्स से एक बड़ा अपग्रेड है. हालांकि मैंने इससे पहले Sony XE300 को भी कभी इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन ज्यादातर लोगों के रिव्यू हिसाब से वो बड़ा और भारी था और उसकी आवाज भी कुछ खास नहीं थी. लेकिन अब जो Sony ने ULT Field 3 में बदलाव किए हैं, वो साफ सुनाई और दिखाई देते हैं. इसमें पावर है, स्टाइल है और सबसे बढ़िया बात इसमें वो दमदार साउंड क्वालिटी है जो मिड-साइज स्पीकर्स में अक्सर मिस होती है.
डिजाइन और पोर्टेबिलिटी
Sony ने इस स्पीकर को बिल्कुल सिंपल रेक्टेंगुलर डिजाइन में रखा है, लेकिन इसकी बॉडी काफी स्लिम और हल्की है. इसका फायदा है इसमें ज्यादा पावर और बेहतर आवाज मिलती है. मुझे इसमें सबसे अच्छा फीचर इसका प्रीमियम शोल्डर स्ट्रैप लगा. अगर आप इसे कहीं ट्रिप पर या पार्क में लेकर जाना चाहें, तो आसानी से कंधे पर टांगा जा सकता है. और अगर आप बिना स्ट्रैप इस्तेमाल करना चाहें तो डिजाइन फिर भी क्लीन दिखता है.

इसका फैब्रिक रैप बॉडी बहुत सॉलिड लगती है और इसमें IP67 रेटिंग दी गई है. मतलब न धूल की टेंशन और न ही पानी का डर. बीच, पूल या बारिश आप इस स्पीकर को कहीं भी ले जा सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके पोर्ट्स भी कवर में हैं, तो गीला होने पर भी इसे तुरंत चार्ज किया जा सकता है.
लाइट फीचर मिसिंग, लेकिन बैटरी कमाल की
एक चीज जो मुझे थोड़ी खली इसमें कोई लाइट फीचर नहीं है. XB33 और ULT Field 5 में लाइट्स थीं जो पार्टी मूड बना देती थीं, लेकिन इस बार कंपनी ने वो हटा दी हैं. उम्मीद है अगली बार वापस लाएंगे. लेकिन जहां तक बैटरी की बात है, वहां Sony ने पूरा गेम पलट दिया है.
इस स्पीकर की बैटरी लाइफ 24 घंटे तक बताई गई है और ये 24 घंटे ULT मोड ऑन रहने के बावजूद है. मतलब फुल बास और दमदार साउंड के साथ भी ये काफी देर तक चलता है. मैंने इसे 80% वॉल्यूम पर चलाकर टेस्ट किया और करीब 12 घंटे आराम से चला. इतना ही नहीं, इसे आप USB-C पोर्ट से चार्ज कर सकते हैं और चाहें तो अपने मोबाइल को भी इससे चार्ज कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी और फीचर्स
इसमें Bluetooth कनेक्टिविटी जबरदस्त है. आप एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं यानी मैं और मेरा दोस्त दोनों म्यूजिक प्ले कर सकते हैं. वीडियो देखने में भी कोई डिले नहीं आता. इसमें SBC और AAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट है. हां, इसमें हेडफोन जैक नहीं है और वायर से कनेक्ट करने का कोई ऑप्शन भी नहीं, लेकिन मुझे इससे खास फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वायरलेस कनेक्शन बहुत स्मूथ है.

साउंड क्वालिटी
ULT Field 3 में एक वूफर + एक ट्वीटर और साथ में डुअल पैसिव रेडिएटर्स दिए गए हैं. यही चीज इस स्पीकर को बाकी से अलग बनाती है. वूफर मिड्स संभालता है और ट्वीटर हाईज, जिससे साउंड बहुत ओपन और क्लियर महसूस होती है. इसे 75 % वाल्यूम पर ज्यादा आवाज, ज्यादा बास और सबसे बड़ी बात आवाज में गहराई और बैलेंस दोनों सुनने को मिले.
ULT बटन ऑन करने पर बास और ज्यादा बढ़ जाता है. पार्टी या छोटे गैदरिंग के लिए 5 से 8 लोगों तक यह स्पीकर काफी है.
पार्टी कनेक्ट और मल्टी स्पीकर सपोर्ट
अगर आपके पास दो ULT Field 3 स्पीकर्स हैं, तो आप इन्हें स्टेरियो मोड में पेयर कर सकते हैं. इसके अलावा यह Sony के Party Connect फीचर को सपोर्ट करता है, जिससे आप 100 तक Sony स्पीकर्स को एक साथ जोड़ सकते हैं- जैसे ULT Field 5, ULT Field 7, XG500, XB33 वगैरह. इससे बड़ी पार्टी में भी आसानी से म्यूजिक गूंजेगा.
प्राइस और वैल्यू फॉर मनी
इसका प्राइस 24,990 रुपये है, जो पुराने मॉडल से थेड़ी ज्यादा है. लेकिन मेरी राय में, जो क्वालिटी और अपग्रेड मिले हैं, उसके हिसाब से यह प्राइस ठीक है. बेहतर साउंड, ज्यादा बैटरी, मजबूत डिजाइन और पोर्टेबिलिटी इसे एक बढ़िया मिड साइज ब्लूटूथ स्पीकर बनाते हैं.

फायदे और कमियां
फायदे:
- 24 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ
- IP67 रेटिंग (धूल और पानी से सेफ)
- हल्का और आसानी से ले जाने वाला डिजाइन
- जबरदस्त साउंड क्वालिटी और बास
कमियां:
- लाइट फीचर नहीं है
- बहुत ऊंची आवाज पर थोड़ी कम्प्रेशन आती है
- कोई वायर्ड कनेक्शन नहीं है
कुल मिलाकर, Sony ULT Field 3 ने मुझे इंप्रेस किया है. कंपनी ने पुराने मॉडल्स की लगभग सारी कमियां सुधार दी हैं. अगर आप एक ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर ढूंढ रहे हैं जो ट्रैवल में साथ रहे, पार्टी में जान डाल दे और आवाज में दम हो, तो यह एक बढ़िया चॉइस है. हां, थोड़ा महंगा है लेकिन वैल्यू फॉर मनी है.
रेटिंग (मेरे अनुभव के आधार पर): 4.5/5
ये भी पढ़ें- दीवाली पर 1000 रुपये से कम में शानदार गिफ्ट आइडियाज, Flipkart की सेल में मिल रहे धमाकेदार गैजेट्स