Smartphone Tips and Tricks: आज के समय में हर किसी के लिए स्मार्टफोन जरूरी हो गया है। इसके जरिए हमारे कई काम हो सकते हैं और इसलिए फोन को लापरवाही से यूज करना भी सही नहीं है। कई खास दस्तावेज या जानकारियां भी हममें से कई लोग अपने फोन में रखते हैं और अगर फोन को लापरवाही के साथ इस्तेमाल किया जाए तो ये समय से पहले खराब हो सकता है।
अगर आप नहीं चाहते कि आपका फोन समय से पहले खराब हो जाए या उसमें किसी तरह की कोई परेशानी आए तो आइए आपको इसके लिए कुछ टिप्स (Smartphone using Tips) बताते हैं।
और पढ़िए – Google Pixel 8 Series का फिर से डिजाइन लीक, जानें कब तक होगा लॉन्च?
फोन में नमी आना
अगर आपके स्मार्टफोन के प्रोसेसर या मदरबोर्ड में नमी आ जाती है तो इसके खराब होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि फोन की मदरबोर्ड में नमी ना आएं। अगर ऐसा होता है तो फोन खराब हो सकता है।
हद से ज्यादा चार्ज करना
स्मार्टफोन को हद से ज्यादा चार्ज करना भी सही नहीं है। कई लोग फोन को चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं और फिर 100 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज होने पर भी फोन नहीं हटाते हैं। ऐसे में बैटरी पर सबसे ज्यादा जोर पड़ता है। इसके अलावा फोन के मदरबोर्ड पर भी प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में फोन समय से पहले खराब हो सकता है।
और पढ़िए – Jio Yearly Recharge Plans: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! ये हैं जियो के शानदार चार प्लान, जानें बेनिफिट्स
गेमिंग
फोन में अधिक गेम खेलना भी सही नहीं है। आजकल काफी लोग गेमिंग के शौकीन है और फोन में गेम खेलना पसंद करते हैं। ज्यादा गेम खेलने से फोन पहले की तुलना में स्लो हो जाता है और धीरे-धीरे उसकी बैटरी खराब होने लगती है। ऐसे में फोन समय से पहले खराब हो सकता है।
अधिक ऐप्स का इस्तेमाल करना
फोन में हद से ज्यादा ऐप्स भी नहीं होने चाहिए। अगर आपके फोन में बिना वजह के ऐप्स हैं तो उन्हें डिलीट कर दें। ऐप्स ज्यादा होने पर बैटरी पर जोर पड़ता है और फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है। इसके अलावा मदरबोर्ड पर भी काफी जोर पड़ सकता है।