---विज्ञापन---

मोबाइल की एक हिडन सेटिंग, हैकर्स पीट लेंगे माथा, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड रहेंगे सेफ

Smartphone Hidden Settings: क्या आप भी इस बात से चिंता में हैं कि कहीं आपके फोन को कोई हैक करके बैंक डिटेल्स न चुरा ले या कोई ऑटोफिल का यूज करके अकाउंट लॉगिन न कर ले। तो तुरंत इस सेटिंग को जान लें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 12, 2024 09:07
Share :

How to Secure my Bank Account from Hackers: आजकल हम सभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। यह अब सभी के लिए एक जरूरी डिवाइस बन गया है। इसमें हमारी सारी जानकारी स्टोर होती है। मोबाइल पर ही हमारे फोटो, वीडियो से लेकर बैंकिंग तक कई तरह की जानकारी भी स्टोर रहती है, लेकिन डिवाइस में मौजूद क्या हमारी सारी पर्सनल इनफार्मेशन सेफ है? ये सबसे बड़ा सवाल है।

दरअसल जब आप अपने फोन पर कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो वह कुछ परमिशन मांगता है जिसमें कॉन्टैक्ट, मैसेज एक्सेस करने से लेकर कई तरह की परमिशन शामिल होती है। कभी कभी तो कुछ ऐप्स फोटो, वीडियो देखने की परमिशन भी मांगते हैं। अगर आप उन सभी के लिए परमिशन नहीं देते हैं, तो ऐप इंस्टॉल नहीं होता।

इसलिए हम जाने-अनजाने में हर चीज के लिए परमिशन ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं। यहीं से हमारा सारा प्राइवेट डेटा दूसरों के हाथ में चला जाता है। जब आप मोबाइल खरीदते हैं, तो कुछ सेटिंग्स भी डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन होती हैं। ये भी हमारे डेटा लीक होने की वजह बन सकता है लेकिन आज हम आपको एक सेटिंग बताएंगे जिससे आप अपने बैंक डिटेल्स और पासवर्ड को सेफ रख सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

अपने अकाउंट, पासवर्ड को ऐसे करें सिक्योर

  • अपने फोन पर सेटिंग्स ओपन करें।
  • गूगल पर क्लिक करें
  • ऑटोफिल ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब लिस्ट में दिख रहे ऑप्शन में प्रेफरेंस पर क्लिक करें
  • यहां फिर दिखाई देने वाले पहले दो बटन ऑन होने चाहिए

mobile security setting

कौन से हैं ये दो बटन?

  • ‘authenticate with screen lock or biometrics before filling in payment methods’
  • ‘authenticate with screen lock or biometrics before filling in Password’

यही वो दो ऑप्शन हैं जो ऑन होने चाहिए। इसका मतलब यह है कि जब भी आप अपने मोबाइल पर किसी भी पेमेंट से जुड़ा लॉक खोलना चाहते हैं, तो आपको स्क्रीन को अनलॉक करने के लिए अपने बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा। इन दो बटन को ऑन करने के बाद, अगर आप अपने बायोमेट्रिक्स के बिना अपने मोबाइल पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड भी देते हैं, तो भी वह नहीं खुलेगा।

ये भी पढ़ें : OnePlus छोड़िए! Realme ला रहा है सस्ता और दमदार टैबलेट, 2K क्वालिटी में मिलेगा फुल मजा

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 12, 2024 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें