Sanchar Saathi: अब गुम हुआ मोबाइल ढूंढना आसान हो गया है। भारत सरकार ने हाल ही में एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए देश के लाखों लोग अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर पाएंगे। यह पोर्टल पूरे देश में अपनी सेवाएं देगा और सभी मोबाइल नेटवर्क्स तथा दूरसंचार सर्किल्स में खोई या चोरी हुए मोबाइल्स को ट्रैक करने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी
फिलहाल दिल्ली और मुंबई में काम कर रहा है यह पोर्टल (Sanchar Saathi Portal)
आधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किल्स में ही काम कर रहा है। पोर्टल को एक्सेस करने के लिए www.sancharsathi.gov.in विजिट करना होता है। इसके बाद आपको अपने गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए यहां दिए गए दिशानिर्देश फॉलो करने होंगे। इसकी सहायता से अभी तक लगभग 4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है। साथ ही, इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रैक किया जा चुका है। इसके अलावा पोर्टल के जरिए लगभग 8,000 फोन भी बरामद किए जा चुके हैं।
सिम कार्ड ब्लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी
इस पोर्टल के जरिए मोबाइल यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक भी पहुंच सकेंगे। साथ ही अगर किसी को मोबाइल मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे ब्लॉक भी करवा सकेंगे।