---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung के इन फीचर्स के सामने लेटेस्ट iPhone भी भरेगा पानी! पहला वाला तो कमाल

Samsung vs iPhone: Samsung के फोन में में Erase Shadow और Palm Swipe Capture जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो iPhone 16 में उपलब्ध नहीं हैं। ये फीचर्स यूजर्स को बेहतर फोटो एडिटिंग और आसान स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा देते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 13, 2025 14:32

Samsung vs iPhone: सैमसंग ने हाल ही में अपनी प्रीमियम सीरीज Samsung Galaxy S25 को लॉन्च किया था। इस सीरीज की सीधी तुलना आईफोन से की जाती है। मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो आपको Apple की सबसे लेटेस्ट आईफोन सीरीज यानी iPhone 16 में भी नहीं मिलेंगे? हालांकि दोनों ही डिवाइस अपनी क्वॉलिटी और कुछ खास फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आज हम दो ऐसे फीचर्स के बारे में जानेंगे, जो लेटेस्ट आईफोन खरीदने वाले यूजर्स के पास भी नहीं हैं। ऐसे में सैमसंग यूजर्स इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। आइए इन दोनों फीचर्स के बारे में जानते हैं।

इरेज शैडो फीचर (Erase Shadow)

ये फीचर केवल सैमसंग के डिवाइस में ही उपलब्ध है। ये तब काम आता है, जब आप किसी फोटो में आई शैडो को हटाना चाहते हैं। इसमें आप ऑब्जेक्ट इरेजर सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा इमेज को एनालाइज करने और शैडो और लाइट बिम को ऑटोमेटिकली मिटा देती है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

---विज्ञापन---
  • इसके लिए आप सबसे पहले गैलरी ऐप में जाना होगा।
  • इसके बाद वह फोटो चुनें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
  • एडिट आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद मोर सेटिंग आइकन पर टैप करें।
  • यहां ऑब्जेक्ट इरेजर पर टैप करें।
  • अब इरेज शैडो पर टैप करें।
  • आखिर में डन पर क्लिक करें।

पाम स्वाइप (Palm Swipe)

सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए पाम स्वाइप का ऑप्शन लाता है, जिससे आप आसानी से केवल अपनी हथेली को स्वाइप करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन में जाएं।
  • अब एडवांस फीचर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोशन और जेस्चर विकल्प पर टैप करें।
  • यहां Palm Swipe Capture को इनेबल करें।
  • अब स्क्रीनशॉट लेने के लिए स्क्रीन के एक किनारे से दूसरे किनारे तक स्वाइप करें।

यहां भी पढ़ें- Vodafone Idea का 84 दिनों वाला सस्ता प्लान! Jio और Airtel को छोड़ा पीछे..

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 13, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें