---विज्ञापन---

गैजेट्स

बैंक ऑफर के साथ सिर्फ 6,600 में मिल सकता है Samsung का धांसू फ्रिज, देखें तीन सबसे बेहतरीन Deals!    

Best Fridge Under 10000: विजय सेल पर इस वक्त बैंक ऑफर के साथ सिर्फ 6,600 में मिल Samsung का धांसू फ्रिज मिल रहा है। हालांकि यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 22, 2025 15:17
Best Fridge Under 10000

Best Fridge Under 10000: क्या आप भी गर्मियों से पहले एक नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, इस वक्त विजय सेल्स पर अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी बेहतर डील्स देखने को मिल रही हैं। जहां बैंक ऑफर के साथ तो सैमसंग जैसे ब्रांड का फ्रिज भी सिर्फ 6,600 रुपये में मिल रहा है। कंपनी फ्रिज पर 31 मार्च तक एक खास बैंक ऑफर दे रही है जहां से आप फ्रिज पर सीधे 10 हजार रुपये तक बचा सकते हैं जो डील को काफी जबरदस्त बना देता है। वहीं, हमने आपके लिए प्लेटफॉर्म से तीन बेस्ट डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। चलिए इन डील्स पर एक नजर डालते हैं…

Voltas Beko 175 Litres 1 Star Single Door Direct Cool Refrigerator

Voltas Beko 175 Litres 1 Star Single Door Direct Cool Refrigerator

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले फ्रिज की बात करें तो यह वोल्टास कंपनी की तरफ से आता है। 175 लीटर कैपेसिटी के साथ आने वाला ये फ्रिज विजय सेल्स पर अभी सिर्फ 11,490 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस फ्रिज पर खास बैंक ऑफर दे रही है जहां से आप YES Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2500 रुपये तक बचा सकते हैं जो इसे एक शानदार डील बना देता है। जबकि BOB Card EMI ऑप्शन के साथ 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है। BOB Card ऑफर के साथ फ्रिज का लास्ट प्राइस 8,490 रुपये रह जाता है।

Godrej 180 Litres 3 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

Godrej 180 Litres 3 Star Direct Cool Single Door Refrigerator

---विज्ञापन---

गोदरेज के इस 180 लीटर कैपेसिटी वाले 3 स्टार रेफ्रिजरेटर पर भी कंपनी कमाल की डील दे रही है। कंपनी इस फ्रिज पर 30% तक की छूट दे रही है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 14,490 रुपये रह गई है। AU Small Finance Bank Credit Card ऑफर के साथ फ्रिज पर 1000 रुपये तक की छूट मिल रही है जबकि BOB Card EMI ऑप्शन के साथ 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस बैंक ऑफर के साथ फ्रिज का लास्ट प्राइस 11,490 रुपये रह जाता है।

Samsung 183 Litres 3 Star Single Door Refrigerator

Samsung 183 Litres 3 Star Single Door Refrigerator  

सैमसंग के इस फ्रिज पर तो विजय सेल्स कमाल का लिमिटेड टाइम बैंक ऑफर दे रहा है। जहां से आप इस फ्रिज को सिर्फ 6,600 रुपये में अपना बना सकते हैं। ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये शानदार फ्रिज अभी बिना किसी ऑफर के 16,600 रुपये में मिल रहा है लेकिन IDFC First Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप फ्रिज पर 10 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं।

Samsung 183 Litres 3 Star Single Door Refrigerator  

बैंक ऑफर के बाद फ्रिज की लास्ट प्राइस 6,600 रुपये रह जाती है। इसके अलावा आप YES Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2500 रुपये तक बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 22, 2025 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें