Samsung S26 Series Launch Time: सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज- Samsung Galaxy S26 Series- को लेकर एक बार फिर चर्चा में है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 25 फरवरी 2026 को Galaxy Unpacked Event के दौरान सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में लॉन्च कर सकती है. हालांकि सैमसंग ने अभी तक इस डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यही तारीख सबसे संभावित मानी जा रही है.
लॉन्च डेट में इस बार देरी क्यों?
आमतौर पर सैमसंग की S-सीरीज के फोन जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले हफ्ते में पेश किए जाते हैं, लेकिन इस बार थोड़ी देरी देखने को मिल सकती है. इंडस्ट्री इनसाइडर्स का मानना है कि कंपनी इस बार अपने AI फीचर्स और सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए एक्स्ट्रा समय ले रही है. यह देरी सैमसंग की नई जनरेटिव AI तकनीक को परफेक्ट करने के उद्देश्य से बताई जा रही है.
सैन फ्रांसिस्को में होगा लॉन्च इवेंट?
इस बार लॉन्च इवेंट का लोकेशन भी खास है. बताया जा रहा है कि सैमसंग ने San Francisco को इसलिए चुना है क्योंकि यह शहर AI इनोवेशन का ग्लोबल हब माना जाता है. कंपनी अपने नए Galaxy S26 सीरीज के साथ यह संदेश देना चाहती है कि वह अब स्मार्टफोन को सिर्फ हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस नहीं, बल्कि एक AI-संचालित डिजिटल साथी (AI-powered companion) के रूप में पेश कर रही है.
तीन मॉडल होंगे लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग इस बार भी अपनी फ्लैगशिप सीरीज को तीन मॉडल में पेश करेगा-
- Samsung Galaxy S26
- Samsung Galaxy S26+
- Samsung Galaxy S26 Ultra
तीनों मॉडल्स में डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेगा, खासतौर पर Ultra वेरिएंट में.
फीचर्स और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड
लीक के मुताबिक, नई सीरीज में Exynos 2600 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो रीजन के हिसाब से अलग-अलग होगा. इसके अलावा, AI बेस्ड कैमरा एन्हांसमेंट, फास्टर चार्जिंग स्पीड (खासकर Ultra मॉडल में) और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी इसकी खासियतें होंगी. कैमरा सिस्टम को और अधिक स्मार्ट और प्रोफेशनल लेवल का बनाया जा रहा है ताकि यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिले.
AI पर रहेगा खास फोकस
सैमसंग इस बार अपने स्मार्टफोन को सिर्फ हार्डवेयर अपग्रेड तक सीमित नहीं रख रहा है. Galaxy S26 सीरीज में कंपनी कई AI-आधारित फीचर्स पेश करेगी जो यूजर्स के अनुभव को पूरी तरह बदल देंगे- जैसे बेहतर फोटो रिकग्निशन, स्मार्ट एडिटिंग, लाइव ट्रांसलेशन और पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट.
Samsung Galaxy S26 Series कंपनी के लिए सिर्फ एक और लॉन्च नहीं, बल्कि स्मार्टफोन तकनीक में अगले बड़े बदलाव की दिशा में कदम है. यह सीरीज दिखाएगी कि सैमसंग अब AI को स्मार्टफोन की नई पहचान बनाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- Instagram या YouTube किससे होती है ज्यादा कमाई, कैसे और कब मिलता है पैसा? जानें सबकुछ










