---विज्ञापन---

गैजेट्स

Republic Day Sale में इन गलतियों से बचें नहीं तो उड़ जाएंगे हजारों रुपये, खरीदारी से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

Republic Day Sale में भारी डिस्काउंट देखकर अगर आप बिना सोचे-समझे खरीदारी करते हैं, तो फायदा नहीं बल्कि बड़ा नुकसान हो सकता है. सेल में छिपे ऑफर्स, पुराने मॉडल और नकली वेबसाइटें आपकी जेब खाली कर सकती हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 17, 2026 13:53
Republic Day Sale
Republic Day Sale में न करें ये गलतियांं. (Photo-News24 GFX)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Republic Day Sale: रिपब्लिक डे सेल आते ही मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट के ऑफर्स दिखने लगते हैं. बंपर डिस्काउंट और लिमिटेड टाइम डील जैसे शब्द लोगों को जल्दी खरीदारी के लिए उकसाते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि जल्दबाजी और बिना जानकारी के की गई शॉपिंग कई बार फायदे की जगह नुकसान करा देती है. थोड़ी सी लापरवाही हजारों रुपये का चूना लगा सकती है. ऐसे में जरूरी है कि सेल में खरीदारी करने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखा जाए.

सबसे पहले अपनी जरूरत समझें

सेल में सबसे बड़ी गलती लोग यह करते हैं कि सस्ता दिखते ही प्रोडक्ट खरीद लेते हैं. फोन या गैजेट लेने से पहले तय करें कि आपको वह किस काम के लिए चाहिए. अगर गेमिंग करनी है तो प्रोसेसर और RAM देखें, फोटोग्राफी के लिए कैमरा अहम है और लंबे इस्तेमाल के लिए बैटरी. सिर्फ कीमत देखकर फैसला न करें.

---विज्ञापन---

पुराने मॉडल के जाल में न फंसें

अक्सर रिपब्लिक डे सेल में 1–2 साल पुराने मॉडल्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया जाता है. कीमत कम देखकर लोग इन्हें खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट और सपोर्ट की कमी खलती है. भविष्य में परेशानी से बचने के लिए ज्यादा पुराने मॉडल्स से दूरी बनाना बेहतर है.

---विज्ञापन---

बैंक ऑफर और एक्सचेंज शर्तें ध्यान से पढ़ें

“Up to” लिखे ऑफर्स अक्सर भ्रमित करते हैं. बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज का पूरा फायदा तभी मिलता है जब सारी शर्तें पूरी हों. कई बार फोन की कंडीशन या कार्ड एलिजिबिलिटी के कारण पूरा डिस्काउंट नहीं मिलता, इसलिए पेमेंट से पहले डिटेल जरूर पढ़ें.

रिव्यू और रेटिंग्स को नजरअंदाज न करें

कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले यूजर और एक्सपर्ट रिव्यू देखना बेहद जरूरी है. रिव्यू से आपको पता चलता है कि प्रोडक्ट असल इस्तेमाल में कैसा है और उसमें कौन-कौन सी कमियां हैं. इससे गलत खरीदारी से बचा जा सकता है.

नकली वेबसाइटों से रहें सतर्क

सेल के दौरान ठग भी सक्रिय हो जाते हैं. कई नकली वेबसाइटें असली जैसी दिखती हैं और भारी छूट का लालच देती हैं. अगर वेबसाइट या ऑफर पर थोड़ा भी शक हो, तो खरीदारी न करें और सीधे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही सामान लें.

कम RAM और स्टोरेज वाले फोन से बचें

आज के समय में 4GB RAM या कम स्टोरेज वाले फोन जल्दी स्लो हो जाते हैं. थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में कम स्पेसिफिकेशन वाला फोन लेना भविष्य में परेशानी बढ़ा सकता है. बेहतर है कि आगे की जरूरतों को ध्यान में रखकर सही स्पेसिफिकेशन चुनें.

कीमतों की तुलना जरूर करें

एक ही प्लेटफॉर्म पर दिख रही डील को आखिरी न मानें. अलग-अलग वेबसाइट्स पर उसी प्रोडक्ट की कीमत और ऑफर्स की तुलना करें. कई बार कहीं और ज्यादा बेहतर डील मिल जाती है, जिससे आपका पैसा भी बचेगा और सही खरीदारी भी होगी.

अगर आप इन बातों को ध्यान में रखकर रिपब्लिक डे सेल में शॉपिंग करेंगे, तो न सिर्फ ठगी से बचेंगे बल्कि सही दाम पर सही प्रोडक्ट भी खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Amazon-Flipkart पर हो रहा देश की सुरक्षा से खिलवाड़! सरकार ने ठोका लाखों का जुर्माना

First published on: Jan 17, 2026 01:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.