---विज्ञापन---

गैजेट्स

Redmi Note 15 Pro 5G Series भारत में लॉन्च, 200MP कैमरा और 100W चार्जिंग से मचाया तहलका, जान लें कीमत

Xiaomi ने भारत में REDMI Note 15 Pro और Note 15 Pro+ 5G लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें 200MP कैमरा, फ्लैगशिप बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त ड्यूरेबिलिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 29, 2026 12:34
REDMI Note 15 Pro 5G Series
REDMI Note 15 Pro 5G Series भारत में लॉन्च.

Redmi Note 15 Pro 5G Series Launched: Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपनी नई REDMI Note 15 Pro 5G Series को लॉन्च कर दिया है, जिसमें REDMI Note 15 Pro 5G और REDMI Note 15 Pro+ 5G शामिल हैं. यह सीरीज उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और मजबूती चारों में बिना किसी समझौते के स्मार्टफोन चाहते हैं. 

200MP कैमरा से बदली मोबाइल फोटोग्राफी

REDMI Note 15 Pro 5G Series की सबसे बड़ी खासियत इसका 200MasterPixel कैमरा सिस्टम है. इसमें पहली बार 200MP HPE इमेज सेंसर दिया गया है, जो बड़े 1/1.4 सेंसर और f/1.65 अपर्चर के साथ आता है. यह कैमरा 4x ऑप्टिकल-लेवल इन-सेंसर जूम को सपोर्ट करता है, जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी बेहतर होती है और तस्वीरों में नैचुरल डेप्थ नजर आती है. पोर्ट्रेट, ट्रैवल और रोजमर्रा की फोटोग्राफी के लिए इसमें एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं, जिससे फोटो एडिट करना और सोशल मीडिया पर शेयर करना आसान हो जाता है.

---विज्ञापन---
Photo- Xiaomi

लंबी चलने वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग

REDMI Note 15 Pro+ 5G में 6,500mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 100W HyperCharge और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं REDMI Note 15 Pro 5G में 6,580mAh बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. दोनों फोन में चार्जर बॉक्स में दिया गया है.

---विज्ञापन---

मजबूत बॉडी और सर्टिफाइड ड्यूरेबिलिटी

इस सीरीज में Xiaomi की REDMI Titan Durability टेक्नोलॉजी दी गई है. दोनों फोन SGS Premium Performance Certification के साथ आते हैं. मजबूत मिड-फ्रेम, रिइनफोर्स्ड मदरबोर्ड और Corning Gorilla Glass Victus 2 की वजह से यह फोन 2.5 मीटर तक गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है.

धूल और पानी से पूरी सुरक्षा

REDMI Note 15 Pro Series को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है. यह फोन 2 मीटर पानी में 24 घंटे तक सुरक्षित रह सकता है. भारी बारिश, पानी के छींटे या धूल भरे माहौल में भी फोन बिना दिक्कत काम करता है. इसके साथ HydroTouch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे गीले हाथों से भी स्क्रीन सही तरह से काम करती है.

Photo- Xiaomi

दमदार परफॉर्मेंस और स्मार्ट AI फीचर्स

REDMI Note 15 Pro+ 5G में Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें पहली बार IceLoop कूलिंग सिस्टम मिलता है, जिससे गेमिंग और हेवी यूज के दौरान फोन ज्यादा गर्म नहीं होता. वहीं REDMI Note 15 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जो रोजमर्रा के कामों के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. दोनों फोन में Google Gemini, Circle to Search और एडवांस AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है.

नेटवर्क न होने पर भी काम आएगा नया फीचर

इस सीरीज में Xiaomi Offline Communication फीचर दिया गया है, जिससे बिना नेटवर्क के भी किलोमीटर लेवल तक वॉयस कम्युनिकेशन संभव है. यह फीचर खासतौर पर ट्रेकिंग, रिमोट ट्रैवल और इमरजेंसी में काम आ सकता है.

बड़ा डिस्प्ले और दमदार साउंड

दोनों स्मार्टफोन में 6.83 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और TUV सर्टिफिकेशन मिलता है. ऑडियो के लिए 400% वॉल्यूम बूस्ट सपोर्ट दिया गया है, जिससे वीडियो, कॉल और गेमिंग का अनुभव और बेहतर हो जाता है.

Photo- Xiaomi

कीमत और लॉन्च ऑफर्स

मॉडलवेरिएंटरिटेल कीमत(रुपये)बैंक ऑफरलॉन्च कीमत
REDMI Note 15 Pro 5G8GB + 128GB29,999 से शुरू 3,000 तक की छूट26,999
REDMI Note 15 Pro+ 5G8GB + 256GB37,999 से शुरू3,000 तक की छूट34,999

प्री-बुकिंग करने पर दोनों मॉडल्स पर 1 साल का स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा, जबकि REDMI Note 15 Pro+ 5G के साथ Redmi Watch Move बिल्कुल फ्री दी जाएगी.

REDMI Note 15 Pro series बिक्री और कलर ऑप्शन

REDMI Note 15 Pro+ 5G को Coffee Mocha, Mirage Blue और Carbon Black कलर में पेश किया गया है, जबकि REDMI Note 15 Pro 5G Silver Ash, Mirage Blue और Carbon Black में मिलेगा. दोनों स्मार्टफोन 4 फरवरी 2026 से mi.com, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

REDMI Note Pro vs Note 15 Pro Plus

REDMI Note 15 Pro और REDMI Note 15 Pro+ 5G दोनों ही शानदार फीचर्स के साथ आए हैं, लेकिन दोनों में कुछ अहम अंतर भी हैं. प्रो प्लस वेरिएंट Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर और IceLoop कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिससे गेमिंग और हेवी यूज के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है, जबकि प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिप है जो रोजमर्रा के कामों के लिए स्मूथ अनुभव देता है. प्रो प्लस में 100W HyperCharge और 6,500mAh बैटरी है, जबकि प्रो वेरिएंट में 45W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6,580mAh बैटरी मिलती है. कैमरा सेटअप दोनों ही में 200MP है, लेकिन प्रो प्लस कैमरा और AI फीचर्स के साथ थोड़ा और एडवांस इमेजिंग एक्सपीरियंस देता है. अगर आप परफॉर्मेंस, कूलिंग और चार्जिंग में टॉप-लेवल अनुभव चाहते हैं तो प्रो प्लस बेहतर विकल्प है, अन्यथा प्रो वेरिएंट रोजमर्रा के यूज के लिए अधिक किफायती और सक्षम माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- यकीन नहीं होगा! 13 साल पहले में लॉन्च हुए iPhone 5s के लिए आया नया अपडेट, जानें क्या होगा फायदा

First published on: Jan 29, 2026 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.