---विज्ञापन---

क्रिस्टल ग्लास डिजाइन के साथ Redmi 12 भारत में लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सब कुछ

Redmi 12 5G Launch Price in India: दिग्गज कंपनी शाओमी इंडिया ने स्मार्ट टीवी, नेकबैंड, वॉच समेत कई स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के नई दिल्ली में 1 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे से शाओमी इवेंट को आयोजित किया गया है। इस दौरान शाओमी टीवी एक्स सीरीज (Xiaomi TV X […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 1, 2023 14:36
Share :
redmi 12 price in india, redmi 12 5g, redmi 12 pro, redmi 12 new model 2023, redmi 12 4g, redmi 12 specifications, redmi 12 pro price in india, redmi 12 price in india flipkart,

Redmi 12 5G Launch Price in India: दिग्गज कंपनी शाओमी इंडिया ने स्मार्ट टीवी, नेकबैंड, वॉच समेत कई स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के नई दिल्ली में 1 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे से शाओमी इवेंट को आयोजित किया गया है।

इस दौरान शाओमी टीवी एक्स सीरीज (Xiaomi TV X Series), रेडमी सॉनिक बेस 2 (Redmi Sonic Bass 2) नेकबैंड स्टाइल वायरलेस इयरफोन, रेडमी वॉच 3 एक्टीव स्मार्टवॉच (Redmi Watch 3 Active Smart Watch) और रेडमी 12 सीरीज (Redmi 12 Series) समेत कई प्रोडक्ट्स को पेश किया गया है।

---विज्ञापन---

Xiaomi Redmi 12 Series भारत में लॉन्च

बात करें रेडमी 12 सीरीज की तो इसे शाओमी इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। पहले से ग्लोबली मार्केट में उपलब्ध रेडमी 12 4जी वैरिएंट अब भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। इसके अलावा रेडमी 12 को 5जी वैरिएंट के साथ लॉन्च कर दिया गया है।

Redmi 12 5G का तीन वैरिएंट लॉन्च

रेडमी 12 5जी को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 10,999 रुपये है। इसी तरह से इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 8GB रैम + 256GB की कीमत 14,499 रुपये है।

---विज्ञापन---

Redmi 12 5G Specifications

रेडमी 12 5जी में 6.71-इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स के मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ है। इसमें 91 प्रतिशत तक स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो का सपोर्ट मिलता है।

फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें रैम को बढ़ाने के लिए 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है।

बात करें बैटरी और कैमरे की तो इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। ये फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी 12 5जी में ब्लूटूथ 5.1, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई 5, IP53 रेटिंग डुअल सिम 5G का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Aug 01, 2023 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें