Realme GT Neo 5 Launched: काफी समय से चर्चित रियलमी जीटी निओ 5 (GT Neo 5) आखिरकार लॉन्च कर दिया है। चीनी बाजार में फोन को लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो चार्जिंग ऑप्शन- 240W और 150W है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड शामिल हैं। आइए रियलमी जीटी निओ 5 के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
और पढ़िए –Valentine Deal: 4 हजार रुपये में Vivo T1 Pro 5G फोन! जानिए कैसे?
Realme GT Neo 5 Specifications
रियलमी जीटी निओ 5 में 6.74-इंच OLED स्क्रीन डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन (2772 x 1240 पिक्सल) के साथ है। फोन में 1400 निट्स तक अधिकतम रेजोल्यूशन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।
Realme Gt Neo 5 Price
इसके 150W वेरिएंट को 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके बेस मॉडल (8GB RAM + 256GB) की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,430 रुपये) है। अन्य दो मॉडल (12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB) की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,870 रुपये) और CNY 2,899 (लगभग 35,300 रुपये) है।
इसके 240W वेरिएंट में दो स्टोरेज ऑप्शन है। 16GB RAM + 256GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38,966 रुपये) है। वहीं, 16GB RAM + 1TB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (करीब 42,600 रुपये) है। फिलहाल, इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है।
Realme Gt Neo 5 Camera
रियलमी जीटी निओ 5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS), 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा है
और पढ़िए –200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा फिनटेक प्लेटफॉर्म, राज्य सरकार के साथ एमओयू किया साइन
Realme Gt Neo 5 Battery and Charging Feature
रियलमी GT Neo 5 को दो बैटरी और चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसके 150W फास्ट चार्जिंग मॉडल में 5,000mAh की बैटरी है। वहीं, इसके 240W चार्जिंग मॉडल में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। फोन के एल डिस्प्ले में 2160Hz PWM डिमिंग फीचर और पंच-होल डिजाइन दिया गया है।