---विज्ञापन---

Valentine Deal: 4 हजार रुपये में Vivo T1 Pro 5G फोन! जानिए कैसे?

Valentine Deal Vivo T1 pro 5G Phone Sale: वैलेंटाइन वीक चल रहा हो, ऐसे में ई-कॉमर्स साइटों पर ऑफर्स और डील्स दी ना जाए ऐसा तो हो नहीं सकता है। इसलिए प्यार के सप्ताह में अलग-अलग कंपनियां वितभन्न डील पेश कर रही हैं। इनमें से एक वैलेंटाइन डील (Valentine Deal 2023) के बारे में आज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 10, 2023 12:20
Share :
Valentine Deal, Vivo T1 pro 5G Phone Sale

Valentine Deal Vivo T1 pro 5G Phone Sale: वैलेंटाइन वीक चल रहा हो, ऐसे में ई-कॉमर्स साइटों पर ऑफर्स और डील्स दी ना जाए ऐसा तो हो नहीं सकता है। इसलिए प्यार के सप्ताह में अलग-अलग कंपनियां वितभन्न डील पेश कर रही हैं। इनमें से एक वैलेंटाइन डील (Valentine Deal 2023) के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

वैलेंटाइन डील के तहत ग्राहकों को सस्ते में वीवो टी1 प्रो 5जी खरीदने का मौका मिल रहा है। ऐसे में करीब 29 हजार का स्मार्टफोन केवल 4000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि वीवो टी1 प्रो 5जी को कितने रुपये के डिस्काउंट और कहां से छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Realme GT Neo 5 ने 150W और 240W चार्जिंग वर्जन के साथ किया डेब्यू, जानिए फीचर्स और कीमत

करीब 29 हजार का फोन सिर्फ 4 हजार रुपये

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर वैलेंटाइन डील के तहत कई स्मार्टफोन सस्ते में सेल किए जा रहे हैं। इनमें से एक वीवो टी1 प्रो 5जी स्मार्टफोन है जिसे आप भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर वीवो टी1 5जी करीब 29 हजार रुपये की जगह काफी कम कीमत में लिस्टेड है।

---विज्ञापन---

Flipkart Valentine Deal: Vivo T1 Pro 5G Discount and Offers

फ्लिपकार्ट पर वैलेंटाइन डील चल रही है। यहां पर वीवो टी1 प्रो 5जी 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट 28,990 रुपये की जगह 23,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर कुल 17 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन पर अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं।

Vivo T1 Pro 5G Bank Offers

  • अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर बैंक ऑफर 10% छूट है
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर बैंक ऑफर 10% छूट है।
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर बैंक ऑफर 10% की छूट है।
  • आप इन तीनों में से कोई भी कार्ड यूज करके छूट का फायदा उठा सकते हैं।

और पढ़िए –200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा फिनटेक प्लेटफॉर्म, राज्य सरकार के साथ एमओयू किया साइन

Vivo T1 Pro 5G Exchange Offers

वीवो टी1 प्रो 5जी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट 20,000 रुपये का दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतने रुपये की छूट पाने के लिए बस आपको ऐसा फोन एक्सचेंज करना होगा, जिसकी कंडिशन अच्छी हो और वो लेटेस्ट मॉडल की लिस्ट में आता हो जिसके बाद आपके लिए वीवो टी1 प्रो की कीमत सिर्फ 3,999 रुपये हो सकेगी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 10, 2023 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें