Realme GT Neo 3T First Sale Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आखिरकार भारत में जीटी सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जिसका नाम रियलमी जीटी निओ 3टी (Realme GT NEO 3T) है। इस फोन को नए डिजाइन और अपग्रेड वर्जन में पेश किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 का प्रोसेसर है।
कितनी कीमत (Realme GT Neo 3T Price in India)
- रियलमी जीटी निओ 3टी के तीन वैरिएंट लॉन्च हुए हैं।
- इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है।
- इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है।
- इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।
कब से शुरू फोन की सेल (Realme GT Neo 3T First Sale)
- भारत में रियलमी जीटी निओ 3टी को तीन वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
- इसके डैश येलो, ड्रिफ्टिंग व्हाइट और शेड ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।
- जीटी निओ 3टी की पहली सेल 23 सितंबर को दोपहर 12 से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
- इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
कितनी मिलेगी छूट (Realme GT Neo 3T Price Discount)
बात करें रियलमी जीटी निओ 3टी स्मार्टफोन पर मिलने वाली छूट की तो इसे आप फ्लिपकार्ट से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन पर 7000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। ये डिस्काउंट रियलमी जीटी निओ 3टी के कीमत पर दिया जाएगा। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हो सकता है।
अभी पढ़ें – 30 Days Validity Plans: इन प्लानों से 1 महीने तक एक्टीव रहेगी SIM, मिलेंगे ये बेनिफिट्स
रियलमी के स्पेसिफिकेशन्स (Realme GT Neo 3T 5G Specs)
- डिस्प्ले- 6.62 इंच
- फ्रंट कैमरा- 16 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा- 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
- रैम- 8जीबी तक
- स्टोरेज- 256जीबी तक
- बैटरी क्षमता- 5000 एमएएच
- बैटरी सपोर्ट- 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870
भारत में 23 सितंबर, 2022 से रियलमी जीटी निओ 3टी स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हो गई है। वहीं, अब देखना होगा कि इसे लोगों द्वारा कैसा रिस्पोन्स मिलता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें