Realme GT 5: दिग्गज चाइनीज कंपनियों में शुमार रियलमी एक के बाद एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने रियली सी 53 स्मार्टफोन को पेश किया है। अब, ब्रांड अपना एक और धाकड़ स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। रियलमी का यह अपकमिंग फोन Realme GT5 है, जो चीनी में 28 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च डेट नजदीक आने की वजह से धीरे-धीरे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो रहा है। यहां हम अब तक सामने आए रियलमी जीटी 5 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Realme GT 5 की बैटरी क्षमता खुलासा
नए पोस्टर से पता चलता है कि रियलमी का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 5,240mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 150W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट्स में इसे लेकर दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोन को 18 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन मार्केट में 240W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है, जिसके साथ 4,600mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की संभावना है। आइये इसके अन्य संभावित स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
Realme GT 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
अब तक लीक के जरिए सामने आए स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डाले तो संभावना है कि रियलमी जीटी 5 में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 24GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़े जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं व्हाट्सएप पर 5 कमाल के फीचर, चौथा वाला तो बेहद ही काम का!
अब, बात करें कैमरे की तो रियमली जीटी 5 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा रियलमी में इसके एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Realme GT 5 की कीमत
फिलहाल कंपनी ने अन्य फीचर्स और इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। लेकिन संभावना है कि भारत में इसकी कीमत 50 हजार रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि, रियलमी ने अभी इस फोन के भारत में लॉन्च होने की तारीख का खुलासा नहीं किया है।