---विज्ञापन---

WhatsApp Useful Features: ये हैं व्हाट्सएप पर 5 कमाल के फीचर, चौथा वाला तो बेहद ही काम का!

WhatsApp Useful Features: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही यूजर्स की जरूरतों के अनुसार प्लेटफॉर्म समय-समय पर नए-नए फीचर्स भी पेश करते रहता है। व्हाट्सएप के कुछ ऐसे शानदार फीचर्स हैं, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन ये सभी फीचर्स […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Apr 16, 2024 16:47
Share :
WhatsApp Useful Features
WhatsApp Useful Features

WhatsApp Useful Features: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही यूजर्स की जरूरतों के अनुसार प्लेटफॉर्म समय-समय पर नए-नए फीचर्स भी पेश करते रहता है। व्हाट्सएप के कुछ ऐसे शानदार फीचर्स हैं, जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन ये सभी फीचर्स आपके बेहद ही काम के हो सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए व्हाट्सएप के 5 नए फीचर की लिस्ट लेकर आए हैं।

1. बिना नाम के ग्रुप बनाएं

व्हाट्सएप का यह फीचर यूजर्स को बिना नाम के ग्रुप बनाने की अनुमति देता है। यानि यूजर्स को किसी ग्रुप को मैन्युअल रूप से नाम देने की बजाय, व्हाट्सएप खुद ही ग्रुप में जुड़े लोगों के आधार पर ग्रुप का नाम देता है। कंपनी ने इस फीचर के बारे में बताया है कि यदि कोई व्यक्ति जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, वह ग्रुप में शामिल होता है, तो वे केवल आपका फोन नंबर देख पाएंगे। साथ ही, ग्रुप में नाम आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से निकाले जाएंगे।

2. HD क्वालिटी में इमेज शेयरिंग का ऑप्शन

व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है। यह नया फीचर यूजर्स को एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर करने की अनुमति देता है। इससे पहले यूजर को एचडी फोटो शेयर करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना पड़ता था। इमेज के साथ-साथ व्हाट्सएप इस फीचर के माध्यम से यूजर एचडी वीडियो भी साझा करने की अनुमति देता है। अब, आप व्हाट्स पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को एचडी क्वालिटी में इमेज और वीडियो सेंड कर सकते हैं। हालांकि, आपको इसके लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़ेंः आप भी करते हैं IRCTC ऐप का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान

3. ग्रुप में ‘वॉयस चैट’ का ऑप्शन

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को ग्रुप में ‘वॉयस चैट’ का भी ऑप्शन दे रहा है। वॉयस चैट का मतलब है कि आप एक से अधिक लोगों के साथ वॉयस चैट कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप पर ग्रुप में एक से अधिक लोगों के साथ वॉयस कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि, वॉयस कॉल के दौरान मोबाइल फोन में रिंग बजता है, जबकि वॉयस चैट के समय साइलेंट नोटिफिकेशन आता है।

4. वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन

मार्क जुकरबर्ग ने इसी महीने की शुरुआत में वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर को रोल आउट किया था। इस फीचर की खासियत ये है कि आप वीडियो कॉलिंग के दौरान दोस्तों के साथ स्क्रीन साझा कर सकते हैं। इससे पहले इस फीचर का लाभ लेने के लोग गूगल मीट और जूम जैसे अन्य वेबसाइट या ऐप का सहारा लेते थे। व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के दौरान स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले ‘शेयर’ आइकन पर करके अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः कोई कर रहा है UPI पेमेंट, तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

5. मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन

कई बार आपने ये महसूस किया होगा कि आप जब किसी व्यक्ति के पास व्हाट्सएप पर चैट करते हैं, तब टाइपिंग मिस्टेक की वजह से उसके पास गलत मैसेज चला चलता है। इससे आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ता होगा। हालांकि, अब यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए व्हाट्सएप ने मैसेज एडिट फीचर की घोषणा की है। यानि अब, आप व्हाट्सएप पर भेजे गए गलत मैसेज को सुधार कर सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि भेजे गए गलत मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करना होगा।

(mnspas)

First published on: Aug 24, 2023 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें