---विज्ञापन---

गैजेट्स

15,000mAh बैटरी वाला फोन! सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगा, लगातार देख सकेंगे 25 फिल्में

रियलमी जल्द पेश कर सकता है दुनिया का पहला स्मार्टफोन जिसमें होगी 15,000mAh की जबर्दस्त बैटरी और 320W सुपरसोनिक फास्ट चार्जिंग।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 29, 2025 15:00
phone
Credit: News 24 Graphic

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बैटरी को लेकर हमेशा शिकायतें रही हैं कि फोन ज्यादा देर तक नहीं चलते। लेकिन अब रियलमी ने इस कमी को दूर करने का बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट फोन टीज किया है, जिसमें 15,000mAh की जबर्दस्त बैटरी होगी। यह अब तक के किसी भी कन्ज्यूमर फोन से दोगुनी से भी ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाला होगा।

रियलमी ने एक दिन पहले अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फोन का टीजर शेयर किया है। तस्वीर में फोन की बैक पर बड़े अक्षरों में 15,000mAh लिखा दिखता है। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि यह एक कॉन्सेप्ट फोन है, कोई कमर्शियल प्रोडक्ट नहीं। 

---विज्ञापन---

फोन जो चलेगा कई दिनों तक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन 50 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक दे सकता है और एक बार चार्ज करने पर आराम से 7 दिन तक चल सकता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन से आप 25 फिल्में बैक-टू-बैक देख सकते हैं, 30 घंटे तक गेमिंग कर सकते हैं या फिर इसे 3 महीने तक स्टैंडबाय पर रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

320W चार्जिंग टेक्नोलॉजी

सिर्फ बैटरी ही नहीं, चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी कमाल की होगी। इस फोन में 320W सुपरसोनिक चार्जर दिया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह चार्जर बैटरी को सिर्फ 2 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। फोन का डिजाइन भी खास होगा। इसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक और सिर्फ 8.5mm पतली बॉडी देखने को मिल सकती है। बैटरी का वजन हल्का रखने के लिए रियलमी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro से इंस्पायर्ड होगा Samsung Galaxy S26 Ultra 5G? नया डिजाइन बदल देगा नजरिया! 

रियलमी P4 सीरीज भी हुई लॉन्च

वहीं दूसरी तरफ रियलमी ने हाल ही में भारत में अपनी नई P4 सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज में Realme P4 और Realme P4 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

First published on: Aug 29, 2025 02:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.