---विज्ञापन---

गैजेट्स

Realme 11 5G 3C सर्टिफिकेशन पर स्पॉट, जल्द लॉन्च की उम्मीद

Realme 11 5G: रियलमी ने घोषणा की है कि वह अपनी रियलमी 11 सीरीज को चीन में 10 मई को लॉन्च करेगा। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro + शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। […]

Author Edited By : Sumit Kumar Updated: Apr 28, 2023 11:56
Realme 11 5G

Realme 11 5G: रियलमी ने घोषणा की है कि वह अपनी रियलमी 11 सीरीज को चीन में 10 मई को लॉन्च करेगा। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro + शामिल होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। हाल ही में, वैनिला रियलमी 11 को 3सी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिससे इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है।

Realme 11 5G

3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, Realme 11 5G, मॉडल नंबर RMX3751 के साथ दस्तक देगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह 33W फास्ट चार्जिंग और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। फोन को पहले TENAA सर्टिफिकेशन में भी स्पॉट किया गया था, जिससे इसके डिजाइन का पता चला था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः  सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक चलने वाला Laptop लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

पिछले लीक्स के मुताबिक, वैनिला रियलमी 11 5जी में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। कैमरों को लेकर खबर है कि रियलमी के इस फोन में 64MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। फिलहाल, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं।

---विज्ञापन---

Realme 11 Pro

दूसरी ओर, Realme 11 Pro को लेकर खबर है कि कंपनी इस फोन को 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है। साथ ही इसमें 2MP का सेकेंडरी सेंसर होने की उम्मीद है। डिवाइस को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Realme C53 जल्द हो सकता है लॉन्च, NBTC पर हुआ स्पॉट

Realme 11 Pro +

रियलमी 11 सीरीज के टॉप एंड हाई वेरिएंट रियलमी 11 प्रो+ होगा। इसे लेकर खबर है कि फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP सेकेंडरी लेंस और 2MP कैमरा देखने को मिल सकता है। डिवाइस के 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

First published on: Apr 26, 2023 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.