POCO F5 Series Launch Date In India: पोको अपनी F5 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में दो मॉडल- POCO F5 और POCO F5 Pro शामिल होगा। पोको के कंट्री हेड हिमांशु टंडन के अनुसार, POCO F5 सीरीज के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर मॉडल नंबर 23049PCD8I के साथ एक नया POCO स्मार्टफोन को देखा गया है। लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है।
POCO F5 गीकबेंच लिस्टिंग
POCO F5 का भारतीय वेरिएंट हाल ही में मॉडल नंबर 23049PCD8I के तहत गीकबेंच 5 बेंचमार्क डेटाबेस पर लिस्ट हुआ था, जहां 1118 अंकों का सिंगल-कोर स्कोर और 4236 अंकों का मल्टी-कोर स्कोर दर्ज किया गया था।
और पढ़िए – Twitter ने जारी किया नया अपडेट, कंपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की रीच होगी कम, अलग से लेबल भी दिखेगा
बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी पुष्टि होती है कि POCO F5 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलेगा जिसका कोडनेम मार्बलिन है। प्रोसेसर में 2.92GHz पर क्लॉक किए गए एक कोर, 2.50GHz पर क्लॉक किए गए तीन कोर और 1.80GHz पर चार कोर शामिल हैं। खबर ये भी है कि POCO F5 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
और पढ़िए – Vivo X90 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग डेट कंफर्म, जानें कीमत-फीचर्स
इसके अलावा, गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन 8GB रैम से लैस होगा और Android 13 प्री-इंस्टॉल के साथ आएगा, जिसके टॉप पर MIUI स्किन होने की संभावना है। फिलहाल पोको के इस नए फोन से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।