---विज्ञापन---

Twitter ने जारी किया नया अपडेट, कंपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स की रीच होगी कम, अलग से लेबल भी दिखेगा

Twitter ने अब कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स पर नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत अब उन पर एक अलग से लेबल दिखाई देगा। इससे यूजर्स को पता चलेगा कि कंपनी ने उनकी रीच को सीमित कर दी है। गौरतलब है कि कंपनी कभी-कभी उन ट्वीट्स को प्रतिबंधित कर देती है, […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: Apr 19, 2023 11:33
Share :
Ads Revenue Sharing, twitter, elon musk, gadget news, gadget news in hindi

Twitter ने अब कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने वाले ट्वीट्स पर नया अपडेट जारी किया है। इसके तहत अब उन पर एक अलग से लेबल दिखाई देगा। इससे यूजर्स को पता चलेगा कि कंपनी ने उनकी रीच को सीमित कर दी है। गौरतलब है कि कंपनी कभी-कभी उन ट्वीट्स को प्रतिबंधित कर देती है, जो उसकी नीतियों का उल्लंघन करते हैं, जिससे उस ट्वीट्स को ढूंढना या देख पाना कठिन हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: अपने फोन में करें ये सेटिंग्स, पुराना फोन भी iPhone 14 से तेज भागेगा

---विज्ञापन---

Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट लिख कर दी जानकारी

एलन मस्क के नेतृत्व में कंपनी इन दिनों लगातार अपडेट कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने नया अपडेशन जारी करते हुए कहा कि ट्वीट में दिखने वाले नए लेबल हमारी पॉलिसीज को और स्पष्ट करेंगे। ट्विटर ने सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ट्वीट की पहुंच को प्रतिबंधित करना, जिसे दृश्यता फिल्टरिंग के रूप में भी जाना जाता है, हमारी मौजूदा प्रवर्तन कार्रवाइयों में से एक है, जो हमें सामग्री मॉडरेशन के लिए बायनरी लीव अप बनाम टेक डाउन दृष्टिकोण से आगे बढ़ने की अनुमति देती है।

उन्होंने कहा, हालांकि, अन्य सोशल प्लेटफार्मों की तरह, हम ऐतिहासिक रूप से पारदर्शी नहीं रहे हैं जब हमने यह कार्रवाई की है। लेबल केवल ट्वीट स्तर पर लागू होंगे और उपयोगकर्ता के खाते को प्रभावित नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Jio Yearly Recharge Plans: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! ये हैं जियो के शानदार चार प्लान, जानें बेनिफिट्स

ट्वीटर ने कहा कि इसके अतिरिक्त, हम उस सामग्री के साईड में विज्ञापन नहीं दिखाएंगे, जिसे हम लेबल करेंगे। ये लेबल शुरू में केवल ट्वीट्स के एक सेट पर लागू होंगे, जो संभावित रूप से हमारी हेट नीति का उल्लंघन करते हैं। कंपनी आने वाले महीनों में अन्य क्षेत्रों में इनका विस्तार करने की योजना बना रही है। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने कहा, Twitter 2.0 पर हमारा मिशन सार्वजनिक बातचीत को बढ़ावा देना और उसकी रक्षा करना है। हमारा मानना है कि ट्विटर उपयोगकर्ताओं को सेंसरशिप के डर के बिना अपनी राय और विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 

HISTORY

Edited By

Sunil Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 18, 2023 06:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें