---विज्ञापन---

गैजेट्स

12000 से कम लॉन्च हुआ POCO C85 5G, मिलेगी 6000mAh बैटरी और बड़े डिस्प्ले, इस दिन शुरू होगी बिक्री

POCO ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन POCO C85 5G लॉन्च किया है, जो बड़ी 6.9-इंच की 120Hz डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी के साथ आता है. जानते हैं 12 हजार से कम कीमत के इस फोन की बिक्री कब शुरू होगी.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 10, 2025 10:22
POCO C85
POCO C85 5G भारत में लॉन्च.

POCO C85: POCO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO C85 5G पेश कर दिया है, जिसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो कम बजट में बड़ी स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ और नया सॉफ्टवेयर चाहते हैं. कंपनी का दावा है कि यह फोन 12,000 रुपये से कम के सेगमेंट में मुकाबला और भी कड़ा कर देगा. इस रेंज में पहले से मौजूद Infinix Hot 50, iQOO Z10 Lite, Oppo K13x और Lava Blaze 3 जैसे फोन्स को अब POCO से सीधी टक्कर मिलने वाली है.

कीमत और वेरिएंट

---विज्ञापन---

POCO C85 5G तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,999, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल 13,999 का है. 

लॉन्च ऑफर में सीधे 1,000 रुपये की बचत

---विज्ञापन---

पहली बिक्री के साथ POCO ने शानदार ऑफर भी दिया है. इसे खरीदते समय HDFC, ICICI या SBI कार्ड से पेमेंट करने पर सीधा 1,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस का ऑफर भी है. 

कब और कहां मिलेगा फोन

POCO C85 5G की बिक्री भारत में 16 दिसंबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में 6.9 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन का डिजाइन भी खास है 7.99mm की पतली बॉडी, क्वाड-कर्व्ड बैक. ये फोन तीन कलर ऑप्शन Mystic Purple, Spring Green और Power Black में मिलता है

परफॉर्मेंस

इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इस चिपसेट का AnTuTu स्कोर 4.5 लाख से ज्यादा है, जो रोज के कामों और हल्की गेमिंग के लिए अच्छा माना जा रहा है. फोन में 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है. अगर स्टोरेज कम लगे तो माइक्रोSD कार्ड के जरिए इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी और चार्जिंग

फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6,000mAh की बैटरी है, जो कंपनी के मुताबिक दो दिन से ज्यादा चल सकती है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन करीब 28 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो जाता है. खास बात यह भी है कि फोन 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यानी आप इसे पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए POCO C85 5G में 50MP का AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. 

सॉफ्टवेयर और अपडेट

यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.2 के साथ आता है. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि फोन को दो साल तक Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Vivo X300 Vs X300 Pro में क्या है असली फर्क, खरीदने से पहले जान लें कौन है बेहतर

First published on: Dec 10, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.