---विज्ञापन---

Pebble Cosmos Hues स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स!

Pebble Cosmos Hues Smart Watch: भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला घरेलू पहनने योग्य और ऑडियो ब्रांड पेबल ने नई स्मार्ट वॉच लॉन्च कर दी है। ये एक किफायती स्मार्टवॉच है जो शानदार फीचर्स के साथ आती है। अनंत इमर्सिव डिस्प्ले वाली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच एक विशेष संस्करण बॉक्स में पैक की जाती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 20, 2023 16:19
Share :
Pebble Cosmos Hues, Pebble, Cosmos Hues, Pebble Cosmos Hues Price, Pebble Cosmos Hues Smartwatch, smartwatch, Pebble smartwatch, Cosmos Hues price, smartwatch under 2000

Pebble Cosmos Hues Smart Watch: भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला घरेलू पहनने योग्य और ऑडियो ब्रांड पेबल ने नई स्मार्ट वॉच लॉन्च कर दी है। ये एक किफायती स्मार्टवॉच है जो शानदार फीचर्स के साथ आती है।

अनंत इमर्सिव डिस्प्ले वाली ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच एक विशेष संस्करण बॉक्स में पैक की जाती है, जो गिफ्ट देने के उद्देश्य से बिल्कुल यूजफुल है। आइए पेबल कॉसमॉस ह्यूज स्मार्टवॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
Pebble Cosmos Hues Price and Availability

भारत में पेबल कॉसमॉस ह्यूज स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये है। इस वॉच के चार कलर ऑप्शन्स हैं, जो काला, लाल, नीला और सफेद रंग में उपलब्ध है। ये स्मार्ट वॉच Amazon और pebblecart.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Pebble Cosmos Hues Specifications

ये एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जो एक विशाल 1.96 अनंत डिस्प्ले के साथ है, जो 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। इसमें एआई-सपोर्टेड वॉयस असिस्टेंट फीचर है। ये वॉच प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ है जो डेली लाइफ में पहनने योग्य है। ये ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच आपको फ्री कॉलिंग का अनुभव प्रदान करती है।

---विज्ञापन---
Pebble Cosmos Hues Features

पेबल कॉसमॉस ह्यूज स्मार्ट वॉच एक एडवांस माइक्रोफोन, हालिया कॉल लॉग और कीपैड जैसे आवश्यक कॉलिंग-संबंधित फीचर्स के साथ है। इसमें मुख्य आकर्षण नेक्सजेन स्मार्ट चार्जिंग फीचर है। इस वॉच में कम से कम 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ है। इसके अलावा वॉच में कैलकुलेटर सहित कई स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं।

स्पोर्ट्स प्रेमियों और एथलेटिक्स के लिए भी डिजाइन किया गया। इसमें हार्ट स्पीड, SpO2 और नींद के पैटर्न के लिए कई स्पोर्ट्स मोड और ट्रैकर फीचर्स हैं।

 

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 20, 2023 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें