---विज्ञापन---

गैजेट्स

Oppo Find N5 में MacOS सपोर्ट! जानिए कैसे काम करेगा इंटरफेस

MacOS Support: Oppo Find N5 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो MacOS इंटीग्रेशन के साथ आता है। यह डिवाइस Oppo Office Assistant के जरिए Mac को कंट्रोल करने, फाइल ट्रांसफर और रियल-टाइम एडिटिंग की सुविधा देता है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 20:29

Oppo Find N5 with MacOS Support: Oppo का न्यू जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 20 फरवरी को चीन में लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन अपने स्लिम डिजाइन और एडवांस प्रोडक्टिविटी फीचर्स के कारण चर्चा में है। हाल ही में Oppo ने इसका एक नया फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने Android स्मार्टफोन पर MacOS एक्सेस कर सकेंगे। यह फीचर Oppo Office Assistant के तहत आएगा और MacOS के साथ रियल-टाइम इंटिग्रेशन देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find N5 में MacOS सपोर्ट

Oppo ने लॉन्च से पहले एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया, जिसमें दिखाया गया कि Find N5 स्मार्टफोन को 90-डिग्री एंगल पर मोड़ने पर यह मिनी लैपटॉप में बदल जाता है। ऐसे में इसकी स्क्रीन के ऊपर के हिस्से में MacOS इंटरफेस दिखाई देगा, जबकि डिवाइस के नीचे के हिस्से में वर्चुअल कीबोर्ड दिखाई देगा। यहां हम इस डिवाइस के संभावित फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

---विज्ञापन---
फीचर डिटेल्स
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite
डिजाइन दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल (3.5mm – 4mm मोटाई)
AI सपोर्ट DeepSeek Chatbot (R1 मॉडल आधारित)
MacOS इंटिग्रेशन Oppo Office Assistant के जरिए रिमोट एक्सेस
डिस्प्ले फोल्डेबल OLED स्क्रीन, हाई रिफ्रेश रेट
कैमरा अडवांस्ड AI कैमरा सेटअप
बैटरी लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग

फाइल ट्रांसफर और रिमोट एक्सेस

इसके अलावा इसमें Drag & Drop फीचर से Mac और स्मार्टफोन के बीच आसानी से फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स शेयर किए जा सकते हैं। इसके साथ ही MacOS को रिमोटली कंट्रोल करने की सुविधा भी मिलती है, जिससे यूजर्स अपने Mac डिवाइस को Oppo Find N5 से सीधे एक्सेस और एडिट कर सकेंगे।

 

---विज्ञापन---

बेहतर होगी प्रोडक्टिविटी

OnePlus के फाउंडर और CEO Pete Lau ने फीचर की जानकारी देते हुए बताया कि Oppo Find N5 के जरिए Mac को कंट्रोल करना अब आसान होगा, जिससे यूजर्स को रियल-टाइम फाइल व्यूइंग और एडिटिंग का अनुभव मिलेगा।

क्या यह गेम-चेंजर होगा ये डिवाइस?

Oppo Find N5 अपनी अल्ट्रा-थिन डिजाइन, दमदार प्रोसेसर, और MacOS सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ एक इनोवेटिव डिवाइस साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन की प्रोडक्टिविटी कैपेबिलिटीज इसे अन्य फोल्डेबल फोन से अलग बनाती हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung ने सिर्फ 10,499 रुपये में लॉन्च किया धांसू फोन; मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें