OPPO F23 5G Launch Date Confirm: ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन एफ 23 5जी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दी है। चलिए इस अपकमिंग फोन पर एक नजर डालते हैं…
OPPO F23 5G भारत में कब होगा लॉन्च?
ओप्पो इंडिया ने ट्विटर के जरिए घोषणा करते हुए बताया है कि ओप्पो एफ 23 5जी को भारत में 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने भी पुष्टि की है कि फोन को अमेजन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगाा।
Super fast. Super sized. Super smooth! 🤩 Get set to #FlauntYourSuperpower with the #OPPOF235G. Launching on 15th May! 🙌 pic.twitter.com/ZWoQ4wHUl1
— OPPO India (@OPPOIndia) May 9, 2023
---विज्ञापन---
OPPO F23 5G के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने एक माइक्रोसाइट भी डाला है। जिससे F23 5G, A98 5G का रीब्रांडेड वर्जन प्रतित होता है, जिसे आज ही चीन में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल डिस्प्ले और मोटी बॉटम चिन के साथ आने की पुष्टि की गई है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुए दो नए Smartwatch, धांसू फीचर्स से लैस और कीमत भी कम
हुड के तहत, फोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जिसे 8GB रैम के साथ 8GB रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।
माइक्रोसाइट से ये भी पता चलता है कि OPPO F23 5G ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फिलहाल ओप्पो एफ 23 5जी के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसे A98 5G का रिब्रांड बताया जा रहा है, तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि फोन में 6.72 इंच का FHD + LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा के साथ इसमें Android 13 OS मिलने की उम्मीद है।