OpenAI ने iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च कर दिया है। Android यूजर्स के लिए भी जल्दी ही चैटजीपीटी ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के जरिए यूजर्स चैटबॉट का प्रयोग कर पाएंगे। ओपनएआई ने एक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि चैटजीपीटी ऐप उपयोग करने के लिए मुफ्त है और आपके हिस्ट्री को सभी डिवाइस पर सिंक करता है। यह वॉयस इनपुट को सक्षम करते हुए हमारे ओपन-सोर्स स्पीच-रिकग्निशन सिस्टम व्हिस्पर को भी एकीकृत करता है। चैटजीपीटी प्लस ग्राहकों को जीपीटी-4 की क्षमताओं तक विशेष पहुंच, सुविधाओं तक जल्दी पहुंच आईओएस पर प्रदान करता है।
सबसे पहले अमरीका में रोलआउट होगा ChatGPT ऐप
ओपनएआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी अमरीकी यूजर्स के लिए ऐप रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले समय में अन्य देशों के यूजर्स भी इसे एक्सेस कर पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली कंपनी नेकहा कि iOS के लिए ChatGPT ऐप के लॉन्च के साथ, यह अत्याधुनिक शोध को लोगों को सशक्त बनाने वाले उपयोगी टूल में बदलकर अपने मिशन की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें: Twitter पर एलन मस्क का तोहफा! अब 2 घंटे की लंबी वीडियो कर पाएंगे अपलोड
आपको बता दें कि हाल ही अप्रैल में, ओपनएआई ने एक नया अपडेट भी जारी किया था। इस अपडेट के जरिए यूजर्स एआई चैटबॉट चैटजीपीटी में चैट हिस्ट्री को डिसेबल कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि चैट हिस्ट्री विकल्प को डिसेबल करने पर यह यूजर्स की पिछली हिस्ट्री सेव नहीं करेगा। साथ ही यूजर्स द्वारा की गई चैट का उपयोग भी अपने मॉडलों को प्रशिक्षित करने और सुधारने के लिए नहीं करेगा।
अपनी ब्लॉगपोस्ट में ओपनएआई ने कहा कि हमने चैटजीपीटी में चैट हिस्ट्री को बंद करने फीचर दिया है। चैट हिस्ट्री डिजेबल होने पर शुरू होने वाली बातचीत का उपयोग हमारे मॉडल को प्रशिक्षित करने और सुधारने के लिए नहीं किया जाएगा, और हिस्ट्री साइडबार में दिखाई नहीं देगी। इस तरह यूजर्स की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।