---विज्ञापन---

गैजेट्स

OnePlus 15: कल आ रहा अब तक का सबसे पावरफुल फ्लैगशिप, जानिए भारत में कितनी होगी कीमत

OnePlus का मोस्ट अवेटेड फोन OnePlus 15 कल 13 नवंबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. आइए जानते हैं OnePlus 15 इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, लॉन्च टाइम, कैमरा फीचर्स, प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले डिटेल्स के बारे में पूरी डिटेल्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Nov 12, 2025 10:30
OnePlus 15
OnePlus 15 कल होगा लॉन्च. (Photo-by DarrylDsouza15 on X )

Oneplus 15 Launch: OnePlus एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचाने के लिए तैयार है. कंपनी 13 नवंबर को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 भारत में लॉन्च करने जा रही है. यह फोन पहले चीन में 27 अक्टूबर को पेश किया गया था और भारतीय वेरिएंट के ज्यादातर फीचर्स इसके ग्लोबल मॉडल जैसे ही होंगे. आइए जानते हैं इसके लॉन्च डिटेल्स, अनुमानित कीमत और पावरफुल फीचर्स के बारे में.

लॉन्च डेट और टाइम

OnePlus 15 का लॉन्च इवेंट 13 नवंबर शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. कंपनी इस इवेंट को अपने आधिकारिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम करेगी. लॉन्च के तुरंत बाद, रात 8 बजे से इसकी बिक्री शुरू होगी. खास बात यह है कि OnePlus ने खरीदारों के लिए एक घंटे का Early Access Window भी रखा है, जिसमें यूजर्स को बाकी लोगों से पहले फोन खरीदने का मौका मिलेगा.

---विज्ञापन---

कितनी होगी OnePlus 15 की कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 15 की शुरुआती कीमत भारत में लगभग 72,999 रुपये हो सकती है. यह कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए मानी जा रही है. वहीं, टॉप मॉडल 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत करीब 76,999 रुपये हो सकती है. चीन में यह फोन 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) से लेकर 5,399 युआन (करीब 67,000 रुपये ) तक में लॉन्च हुआ था.

डिजाइन और डिस्प्ले: नया कैमरा मॉड्यूल और बेहतरीन स्क्रीन

OnePlus 15 का डिजाइन इसके पुराने मॉडल OnePlus 13 की तुलना में और आधुनिक बना है. इसमें छोटा लेकिन आकर्षक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसके किनारे हल्के गोल हैं. इसमें दो कैमरे एक वर्टिकल ओवल फ्रेम में और तीसरा लेंस इसके बगल में फ्लैश यूनिट के पास रखा गया है.
फोन में 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसके साथ 330Hz टच सैंपलिंग रेट गेमिंग और रेस्पॉन्सिवनेस को और बेहतर बनाता है.

---विज्ञापन---

कैमरा सेटअप: ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम

OnePlus 15 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं – 50MP का मेन सेंसर (24mm फोकल लेंथ), 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो लेंस. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps तक सपोर्ट करता है, जिससे प्रोफेशनल लेवल की वीडियो क्वालिटी मिलती है.

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5 का दम

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो CPU और GPU दोनों की परफॉर्मेंस को और तेज बनाता है. यह न सिर्फ गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करता है, बल्कि AI और बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार लाता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है (वेरिएंट के अनुसार).

बैटरी और चार्जिंग: 7300mAh की पावर के साथ फास्ट चार्जिंग

OnePlus 15 में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन कुछ ही मिनटों में 50% तक चार्ज हो जाएगा. साथ ही, इसमें “Inter-game Recharge” फीचर दिया गया है, जिससे गेमिंग के दौरान भी फोन तेजी से चार्ज हो सकता है.

गेमिंग और कूलिंग दोनों में दमदार

OnePlus 15 में Glacier Thermal Management System दिया गया है, जो फोन को लंबे उपयोग या गेमिंग के दौरान ठंडा रखता है. नया वापर चेंबर कूलिंग सिस्टम और Touch Display Sync Technology इसे और स्मूद बनाते हैं.

कलर ऑप्शन और वेरिएंट्स

OnePlus 15 भारत में तीन रंगों में आने की संभावना है- Sand Storm, Absolute Black और Mist Purple. ये तीनों कलर वेरिएंट प्रीमियम लुक के साथ खास तौर पर युवा यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.

OnePlus 15 उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो फ्लैगशिप क्वालिटी, पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन एक ही फोन में चाहते हैं. दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, ट्रिपल कैमरा और हाई-रिफ्रेश डिस्प्ले के साथ यह फोन 2025 के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक बड़ा दावेदार बन सकता है.

ये भी पढ़ें- अब डिजाइनर नहीं, AI से बनवाएं अपना वैडिंग कार्ड-बस एक क्लिक में तैयार होगा परफेक्ट इनविटेशन!

First published on: Nov 12, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.