---विज्ञापन---

Red Rush Days Sale: लूट लो! स्मार्टफोन ही नहीं; इन गैजेट्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Red Rush Days Sale: OnePlus की ‘Red Rush Days’ सेल 11 फरवरी से 16 फरवरी तक लाइव है, जिसमें स्मार्टफोन्स, ईयरबड्स, और एक्सेसरीज पर शानदार छूट मिल रही है। यह सेल OnePlus की वेबसाइट, ऐप, एक्सपीरियंस स्टोर्स और Amazon सहित प्रमुख रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध होगी।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 12, 2025 11:27
Share :

OnePlus Red Rush Days Sale: वनप्लस ‘Red Rush Days’ सेल लाइव हो गई है। इस सेल में स्मार्टफोन्स और IoT डिवाइसेज पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। वनप्लस की यह सेल 11 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक लाइव रहेगी। इस दौरान कस्टमर्स को वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, IoT डिवाइसेज और अन्य एक्सेसरीज पर बंपर छूट, बैंक ऑफर्स और आसान EMI ऑप्शन दिए जाएंगे। आइए इस सेल के बारे में जानते हैं।

मिल रहे डील्स और डिस्काउंट्स

इस सेल में कंपनी के नए और फेमस स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज पर शानदार छूट मिल रही है। इन स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के अलावा कस्टमर्स OnePlus Bullets Wireless Z2, Nord Buds 3 Pro, OnePlus Nord Buds 2R, OnePlus Bullets Wireless Z2 ANC, OnePlus Nord Buds 3 और OnePlus Buds 3 जैसे एक्सेसरीज पर भी छूट मिल सकती है। यहां हम इन एक्सेसरीज और फोन्स पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताएंगे।

---विज्ञापन---
मॉडल लॉन्च प्राइस बैंक डिस्काउंट EMI और  एक्सचेंज बोनस
OnePlus 13 69,999 रुपये ₹5,000 बैंक डिस्काउंट 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और 7,000 तक एक्सचेंज बोनस
OnePlus 13R 42,999 रुपये ₹3,000 बैंक डिस्काउंट 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और ₹7,000 तक एक्सचेंज बोनस
OnePlus 12 64,999 रुपये ₹3,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, ₹4,000 बैंक डिस्काउंट 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
OnePlus 12R 39,999 रुपये ₹3,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, ₹4,000 बैंक डिस्काउंट 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
OnePlus Nord 4 29,999 रुपये ₹1,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, ₹4,000 बैंक डिस्काउंट  9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
OnePlus Nord CE 4 Lite 19,999 रुपये ₹2,000 बैंक डिस्काउंट और 3 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
OnePlus Nord CE 4 24,999 रुपये ₹1,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, ₹2,000 बैंक डिस्काउंट 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
OnePlus Pad 2 39999 रुपये ₹2,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, ₹3,000 बैंक डिस्काउंट, ₹5,000 एक्सचेंज बोनस और 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई
OnePlus Pad Go 19,999 रुपये ₹3,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और ₹2,000 बैंक डिस्काउंट
OnePlus Watch 2 24,999 रुपये ₹3,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट, 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और ₹1,000 बैंक डिस्काउंट
OnePlus Watch 2R 17,999 रुपये ₹3,000 सेल एक्सक्लूसिव डिस्काउंट , 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और ₹1,000 बैंक डिस्काउंट
OnePlus Buds Pro 3 11,999 रुपये ₹1,000 सेल एक्सक्लूसिव और बैंक डिस्काउंट, 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई

कहां उपलब्ध होगी सेल?

वनप्लस की यह ‘Red Rush Days’ सेल वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores, Amazon, और प्रमुख रिटेल पार्टनर्स जैसे Bajaj Electronics, Vijay Sales, Croma, Reliance Digital पर उपलब्ध होगी।

इसके अलावा कस्टमर्स Bajaj Finserv और दूसरे क्रेडिट कार्ड्स के जरिए नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट की भी सुविधा मिल रही है। ऐसे में अगर आप नए वनप्लस स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स या टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ‘Red Rush Days’ सेल आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Hairfall Control Geyser: गीजर का गजब कमाल, ऐसी टेक्नोलॉजी तो नहीं उड़ने देगी बाल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 12, 2025 11:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें