---विज्ञापन---

गैजेट्स

पावर और परफॉर्मेंस में सबको पीछे छोड़ेगा ये फोन, लीक हुए फीचर्स और डिजाइन

वनप्लस का अगला फ्लैगशिप OnePlus 15 5G लॉन्च से पहले ही चर्चा में है। इसके फीचर्स और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। आइए जानते हैं डीटेल्स।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 2, 2025 13:47
one plus
Photo Credit: androidauthority

OnePlus 15: वनप्लस का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च से पहले ही टेक वर्ल्ड में डिस्कशन का टॉपिक बन गया है। लीक हुई तस्वीरों और रिपोर्ट्स से पता चलता है कि इस बार कंपनी डिजाइन, बैटरी और कैमरा जैसे फीचर्स में बड़े बदलाव करने वाली है। फैंस भी इसे लेकर काफी एक्साइडेट दिख रहे हैं।

नया और प्रीमियम डिजाइन

अब तक वनप्लस अपने फोन्स में गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल देता आया है, लेकिन इस बार कंपनी कुछ नया करने की तैयारी में है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के X पर शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक OnePlus 15 में स्क्वायर कैमरा आइलैंड मिलेगा, जिसमें तीन कैमरे नजर आएंगे। इसके किनारों को राउंड शेप दिया गया है, जिससे फोन को एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक मिलता है।

---विज्ञापन---

कलर्स के नए ऑप्शन

इस स्मार्टफोन के रंग भी काफी खास होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 तीन कलर ऑप्शन—ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम में उपलब्ध होगा। इनमें से टाइटेनियम वेरिएंट को खास तौर पर लेकर टेक लवर्स में काफी उत्सुकता है।

---विज्ञापन---

रैम और स्टोरेज की कई चॉइस

OnePlus 15 को कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और सबसे हाई वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज तक के ऑप्शन मिल सकते हैं। 

बैटरी में बड़ा चेंज

खबरों के मुताबिक इस बार बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। OnePlus 15 में 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें- 45,000 से कम में मिल रहा 85 हजार का ये फोन! क्या सच है Amazon की ये डील?

पिछले मॉडल से ज्यादा पावरफुल

पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 24GB तक RAM, 1TB स्टोरेज और 6,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए थे। इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 15 इससे कहीं ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी बैकअप देगा। खास बात यह है कि कंपनी शायद OnePlus 14 सीरीज को पूरी तरह छोड़कर सीधे OnePlus 15 लॉन्च करे।

Geekbench पर हुआ स्पॉट

हाल ही में OnePlus 15 को Geekbench पर भी लिस्ट किया गया, जहां यह नए Snapdragon 8 Elite 2 (Gen 5) प्रोसेसर के साथ नजर आया। लीक जानकारी के मुताबिक इसमें 6.78-इंच का फ्लैट LTPO डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें-15,000mAh बैटरी वाला फोन! सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलेगा, लगातार देख सकेंगे 25 फिल्में

First published on: Sep 02, 2025 01:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.