---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब Google का Gemini AI बच्चों के लिए भी होगा Available, पैरेंट्स कर सकेंगे पूरा कंट्रोल

Google अब अपने Gemini AI चैटबॉट को बच्चों के लिए ला रहा है जिसमें पैरेंट्स को पूरा कंट्रोल दिया जाएगा। बच्चे इससे पढ़ाई और क्रिएटिव काम कर सकेंगे, लेकिन AI के जवाबों को जांचने की सलाह दी गई है। यह कदम पेरेंट्स और एक्सपर्ट्स के सुझावों के बाद उठाया गया है। Family Link ऐप इस पूरी प्रक्रिया में मददगार बनेगा।

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Apr 29, 2025 16:25

Google ने अब अपने AI चैटबॉट Gemini को छोटे बच्चों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है। कंपनी का कहना है कि यह कदम पेरेंट्स और एक्सपर्ट्स से मिले फीडबैक के बाद उठाया गया है। खास बात ये है कि बच्चे इस AI का इस्तेमाल पैरेंट्स की निगरानी में कर सकेंगे। इसके लिए Google के पास Family Link ऐप के जरिए पूरा सिस्टम तैयार है। अब बच्चे Gemini की मदद से होमवर्क, सवाल-जवाब और स्टोरी बनाने जैसे काम कर सकेंगे। यह सेवा Android, iOS और वेब तीनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

Gemini अब छोटे यूजर्स के लिए भी उपलब्ध

मार्च में Google ने घोषणा की थी कि वह बच्चों के लिए Gemini AI चैटबॉट लाने की योजना बना रहा है। कंपनी ने कहा है कि अमेरिका में 13 साल से कम उम्र के बच्चे और दूसरे देशों में वहां के नियमों के मुताबिक तय उम्र वाले बच्चे भी इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये सुविधा Android, iOS और वेब पर मिलेगी। अब कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए पैरेंट्स को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जिसमें इस सर्विस की डिटेल्स दी गई हैं। Google का कहना है कि बच्चों को यह सुविधा पैरेंटल कंट्रोल्स के साथ दी जाएगी, ताकि वे इसका सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकें।

---विज्ञापन---

बच्चों को मिलेगी होमवर्क में मदद

Gemini के कई यूज केस बताए गए हैं। इसमें होमवर्क में सहायता, सामान्य जानकारी पूछना और कहानियां बनाना शामिल है। बच्चे इस चैटबॉट को मोबाइल ऐप या वेब से एक्सेस कर सकेंगे। साथ ही वे चाहें तो इसे Android डिवाइस में डिफॉल्ट असिस्टेंट भी बना सकते हैं।

Google ने दी चेतावनी, “AI भी गलत हो सकता है”

Google का कहना है कि Gemini इंसान नहीं है और इसका जवाब हमेशा 100% सही हो ये जरूरी नहीं। पैरेंट्स को यह भी बताया गया है कि बच्चों को इसके जवाब दोबारा चेक करने की आदत डालनी चाहिए।

---विज्ञापन---

Family Link ऐप से होगा पूरा कंट्रोल

Gemini को लेकर Google ने खास इंतजाम किए हैं। पेरेंट्स Google के Family Link ऐप के जरिए बच्चों की AI एक्सेस पर नजर रख सकेंगे। उन्हें जानकारी मिलेगी कि बच्चा कब-कब Gemini का इस्तेमाल कर रहा है। जरूरत पड़ने पर वे एक्सेस को बंद भी कर सकते हैं। स्कूल अकाउंट वाले बच्चों के लिए एडमिन भी यही काम Google Admin Console से कर सकेंगे।

First published on: Apr 29, 2025 04:25 PM

संबंधित खबरें