---विज्ञापन---

Motorola Edge 40 की भारत में बिक्री शुरू, सिर्फ 1,299 में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

Motorola Edge 40 Sale: मोटोरोला के लेटेस्ट फोन एज 40 स्मार्टफोन की आज यानी 28 जून, बुधवार से बिक्री शुरू हो गई है। ये फोन पिछले महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान भारत में लॉन्च किया गया था, जिसे मोटोरोला एज 30 के उत्तराधिकारी के रूप में लाया गया है। भारतीय बाजार में मोटोरोला एज […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 28, 2023 12:38
Share :
motorola edge 40 launch date in india, motorola edge 40 pro, motorola edge 40 price, motorola edge 40 price in india, motorola edge 40 buy online, motorola edge 30, motorola edge 40 ultra, motorola edge 40 gsmarena,

Motorola Edge 40 Sale: मोटोरोला के लेटेस्ट फोन एज 40 स्मार्टफोन की आज यानी 28 जून, बुधवार से बिक्री शुरू हो गई है। ये फोन पिछले महीने के आखिरी सप्ताह के दौरान भारत में लॉन्च किया गया था, जिसे मोटोरोला एज 30 के उत्तराधिकारी के रूप में लाया गया है।

भारतीय बाजार में मोटोरोला एज 40 को 30,000 रुपये से कम कीमत का बेस्ट 5जी स्मार्टफोन बताया जा रहा है। अगर अभी तक आप इस फोन को नहीं खरीद पाएं हैं तो इसकी सेल का फायदा उठाकर फोन को सिर्फ 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

---विज्ञापन---

Motorola Edge 40 Price & Availability in India

मोटोरोला एज 40 5जी का सिंगल वेरिएंट भारत में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। इसके लूनर ब्लू, एक्लिप्स ब्लैक और नेबुला ग्रीन कलर ऑप्शन हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां पर फोन को ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है जिसके जरिए भारी छूट का फायदा हो रहा है।

Motorola Edge 40 5G Offers

मोटोरोला एज 40 5जी पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। बैंक ऑफर के तहत इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट मिल रही है। जबकि, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा मोटोरोला एज 40 5जी पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस फोन पर 28,700 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पुराना फोन बदलकर आप इतने रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

अगर आप एक अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल में आने वाला फोन एक्सचेंज करते हैं और ऑफर का पूरा लाभ पाने में सफल रहते हैं तो मोटोरोला एज40 5जी की कीमत सिर्फ 1,299 रुपये हो सकती है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 28, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें