---विज्ञापन---

Maxima Max Pro Samurai स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

Maxima Max Pro Samurai Launch Price India: भारत के प्रमुख घड़ी ब्रांडों में से एक मैक्सिमा वॉचेज ने अपनी नई स्मार्टवॉट लॉन्च की है। कंपनी ने मैक्स प्रो समुराई नामक स्मार्टवॉच को लॉन्च करते हुए एक बार फिर स्मार्टवॉच सेगमेंट में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। आइए मैक्सिमा मैक्स प्रो समुराई वॉच के बारे में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 2, 2023 11:42
Share :
Maxima Max Pro Samurai, Max Pro Samurai Smartwatch

Maxima Max Pro Samurai Launch Price India: भारत के प्रमुख घड़ी ब्रांडों में से एक मैक्सिमा वॉचेज ने अपनी नई स्मार्टवॉट लॉन्च की है। कंपनी ने मैक्स प्रो समुराई नामक स्मार्टवॉच को लॉन्च करते हुए एक बार फिर स्मार्टवॉच सेगमेंट में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। आइए मैक्सिमा मैक्स प्रो समुराई वॉच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Maxima Max Pro Samurai Launch Price India

---विज्ञापन---

नए मैक्स प्रो समुराई की सबसे अनूठी विशेषताओं में से एक बेहतर कॉल एक्सेप्ट विकल्प है, जो नॉन-कॉलिंग स्मार्ट घड़ियों में अब तक का पहला कॉल एक्सेप्ट फंक्शन है, जिसकी कीमत केवल 1,499 रुपये है। इसके अलावा मैक्स प्रो समुराई में 10 दिनों की बैटरी लाइफ है और ये न केवल अंग्रेजी बल्कि हिंदी और अन्य अतिरिक्त भाषाओं में भी सपोर्ट प्रदान करता है। मैक्स प्रो समुराई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

और पढ़िए –WhatsApp Chat Backup: डिलीट होने के बाद भी वापस मिल जाएंगी सारी चैट्स, जानिए कैसे?

---विज्ञापन---

मैक्सिमा के मैनेजिंग पार्टनर मनजोत पुरेवाल ने कहा कि “मैक्सिमा मैक्स प्रो समुराई को ग्राहक की जरूरतों के रिसर्च के बाद विकसित किया गया था। अधिकांश ग्राहकों ने महसूस किया कि उनकी स्मार्टवॉच से TWS पर कॉल स्वीकार करने की क्षमता सबसे महत्वपूर्ण थी। हमने इसी तर्ज पर समुराई को विकसित किया है और एक नई कैटेगरी बनाई है, जहां ग्राहक नॉन-कॉलिंग घड़ियों में भी कॉल स्वीकार कर सकते हैं। ये नई कैटेगरी प्रभावी रूप से पूरे बाजार की स्थिति बदल देती है। अब सवाल ये होगा कि अगर कॉल एक्सेप्टेंस नहीं है तो स्मार्टवॉच क्यों खरीदें? हम सभी तक पहुंचने के विचार के साथ समुराई को 1499 के प्रतिस्पर्धी मूल्य पर लॉन्च करेंगे।”

Maxima Max Pro Samurai Specifications

मैक्स प्रो समुराई में 1.85” का बड़ा एचडी डिस्प्ले है और ये 600 निट्स की अल्ट्रा-ब्राइट स्क्रीन जैसी शीर्ष-कैटेगरी की विशेषताओं से लैस है। एन्हांस्ड UI, स्क्रीन लॉक, इन-केस स्ट्रैप बाइंड, 100+ वॉच चेहरे, दूसरों के बीच 100+ स्पोर्ट्स मोड। नई स्मार्ट घड़ियों में और अधिक रंग जोड़ते हुए, इस नए लॉन्च को प्रीमियम मेटल ऑयल फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 02, 2023 07:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें