---विज्ञापन---

40 हजार के बजट में खरीदें ये 3 बेहतरीन Laptop, फीचर्स भी हैं जबरदस्त

Laptop Under 40000 in India : नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए 40 हजार के बजट में आने वाले 3 बेस्ट लैपटॉप लेकर आए हैं। इन सभी में आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त फीचर्स भी मिलते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 7, 2024 10:48
Share :
Laptop Under 40000 in India

Laptop Under 40000 in India: आज के इस आधुनिक युग में लैपटॉप स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेशनल्स की डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है। चाहे वह कंटेंट क्रिएटर हो, मीडिया कन्सम्प्शन हो या कोई प्रोफेशनल काम हो, एक अच्छा लैपटॉप आपके लिए इन सभी कामों को संभालने में काफी मदद कर सकता है। हालांकि, इतने सारे ऑप्शन होने के बाद बेस्ट प्राइस पर बेहतर परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप ढूंढ़ना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है लेकिन चिंता न करें आज हम आपके लिए 40 हजार के बजट में आने वाले 3 बेस्ट लैपटॉप लेकर आए हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं…

ASUS Vivobook Go 15

ASUS का नया 7th GEN AMD Ryzen 5 7520U CPU के साथ आने वाला ये लैपटॉप स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स दोनों के लिए एक बेस्ट लैपटॉप है। इसका वजन महज 1.63 किलोग्राम है और यह लैपटॉप विंडोज 11 के साथ 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में FHD LED पैनल है जिसमें 250 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर एमएस ऑफिस के साथ भी आता है। लैपटॉप को आप आसुस की वेबसाइट से 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

ASUS Vivobook Go 15

ये भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 4 को इस तरह खरीदें सस्ते में

---विज्ञापन---

Lenovo Thinkbook 15 G5

अगर आप थोड़ा ज्यादा पावरफुल लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो Lenovo का ये लैपटॉप बेस्ट है जिसमें आपको Amd ryzen 5 7530 सीपीयू मिलता है। लेनोवो थिंकबुक काफी हल्का है जो इसे केरी करना काफी आसान बना देता है। लैपटॉप 15.6-इंच फॉर्म फैक्टर में उपलब्ध है। साथ ही इसमें आपको FHD पैनल, 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है।

Laptop Under 40000 in India

यह डॉल्बी ऑडियो और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी ऑफर करता है। इस लैपटॉप का प्राइस अभी 39,990 रुपये है लेकिन आप एक्सचेंज ऑफर के साथ लैपटॉप पर 28,000 रुपये तक एक्स्ट्रा बचा सकते हैं।

Infinix Intel Core i7 10th Gen

इंफीनिक्स का ये लैपटॉप Intel कोर i7 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8 GB RAM 512 GB SSD और Windows 11 Home का सपोर्ट मिलता है। साथ ही लैपटॉप में आपको 128 MB ग्राफ़िक्स भी मिलता है। लैपटॉप को अभी आप 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Infinix Intel Core i7 10th Gen

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Apr 07, 2024 10:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें