Jio vs Airtel vs BSNL: क्या आपको एक ऐसे प्लान की तलाश है जो अधिक इंटरनेट स्पीड के साथ आता हो? अगर हां, तो आप जियो (Jio) का एक ब्रॉडबैंड प्लान (Broadband Plan) अपना सकते हैं। ये किफायती और शानदार इंटरनेट स्पीड के साथ है।
अभी पढ़ें – Facebook पर दिख रही है बड़ी गड़बड़ी! यूजर्स को डर कहीं हैक तो नहीं हो गया अकाउंट?
दरअसल, हम कम कीमत में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात कर रहे हैं। जियो के 100mbps इंटरनेट स्पीड डेटा प्लान (Best Internet Speed Plan) के सामने एयरटेल और बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान कुछ भी नहीं है। आइए आपको जियो के किफायती 100mbps ब्रॉडबैंड प्लान (Jio 100mbps Internet Speed Data Plan) के बारे में बताते हैं।
JioFiber 100 Mbps plan
जियो किफायती दाम में JioFiber 100mbps इंटरनेट स्पीड डेटा प्लान देता है। इसकी कीमत प्रति माह 699 रुपये है। इसमें एक से ज्यादा डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा होती है। इसमें 3.3TB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है। इस प्लान की कीमत जीएसटी शामिल नहीं है। इस प्लान को एक महीने के अलावा तीन महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए प्लान खरीद सकते हैं।
अभी पढ़ें – Nokia 5710 XpressAudio: 7 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये शानदार फोन!
बीएसएनएल और एयरटेल का ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल और एयरटेल भी ब्रॉडबैंड प्लान देते हैं। हालांकि, जियो की तुलना में इनके प्लानों की कीमत ज्यादा है। जहां बीएसएनएल 749 रुपये प्रति माह के शुरुआती कीमत पर 100mbps इंटरनेट स्पीड डेटा देता है। वहीं, एयरटेल अपने ग्राहकों को 799 रुपये के शुरुआती कीमत पर 100mbps इंटरनेट स्पीड डेटा वाला ब्रॉडबैंड प्लान देता है।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें