---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone SE 3 vs iPhone 16e: कैसे बेहतर है नया पावरफुल आइफोन? यहां देखें कंपेरिजन

iPhone SE 3 vs iPhone 16e: Apple ने iPhone 16e को iPhone SE 3 का सक्सेसर बनाते हुए लॉन्च किया है। इसमें बड़ा 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, A18 चिप, 48MP कैमरा और Apple Intelligence जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे SE 3 से ज्यादा पावरफुल बनाते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 09:58

iPhone SE 3 vs iPhone 16e: Apple ने अपनी आईफोन 16 सीरीज को बढ़ाते हुए अपने लेटेस्ट, किफायती और पावरफुल फोन को लॉन्च किया है। हम iPhone 16e की बात कर रहे हैं, जिसे कंपनी ने कल यानी 19 फरवरी को लॉन्च किया है। जैसा कि हम जानते हैं कि ये डिवाइस iPhone SE (3rd Gen) का सक्सेसर हैं। हालांकि कंपनी ने नए डिवाइस के लॉन्च के साथ कंपनी ने iPhone SE 3 को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। यहां हम आपको बताएंगे कि नया मॉडल पुराने से कैसे बेहतर है?

iPhone SE (3rd Gen): बजट में कॉम्पैक्ट iPhone

अगर आप एक कॉम्पैक्ट और बजट-फ्रेंडली iPhone चाहते हैं, तो iPhone SE (3rd Gen) सही ऑप्शन हो सकता है। इसका 4.7-इंच LCD डिस्प्ले और टच आईडी है, जो क्लासिक iPhone डिजाइन का हिस्सा रहा है। इस डिवाइस में A15 बायोनिक चिप दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में A18 से कम पावरफुल है। हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस में 5G सपोर्ट दिया है और डिवाइस को लेटेस्ट iOS अपडेट्स भी दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Plus vs iPhone SE (3rd Gen) vs iPhone 16e: फीचर्स की तुलना

फीचर्स iPhone SE (3rd Gen) iPhone 16e
डिस्प्ले 4.7-इंच LCD 6.1-इंच OLED
प्रोसेसर A15 बायोनिक A18 चिप
कैमरा 12MP सिंगल कैमरा 48MP फ्यूजन कैमरा, 2x टेलीफोटो
बैटरी लाइफ 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
चार्जिंग पोर्ट लाइटनिंग पोर्ट USB-C
विशेष फीचर्स टच आईडी, होम बटन एक्शन बटन, C1 5G मोडेम
कीमत 47,600 रुपये से शुरू 59,900 रुपये से शुरू

iPhone 16e किफायती मॉडल

iPhone 16e को कंपनी के लेटेस्ट और पावरफुल मेंबर के तौर पर लॉन्च किया गया है। ये खास उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। ऐसे में कंपनी ने इसका पूरा ध्यान रखते हुए इस डिवाइस में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले, A18 चिप, और 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया है। इसके अलावा डिवाइस में Apple Intelligence, एक्शन बटन और Apple का C1 5G मोडेम भी है, जो इसे फ्यूचर-प्रूफ डिवाइस बनाता है।

यह भी पढ़ें – iPhone 16e के 5 खास फीचर्स बनाते हैं बेहतरीन स्मार्टफोन; क्यों कहा जा रहा पावरफुल फोन?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें