iPhone Heating Issue: Apple ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इस आल न्यू सीरीज में बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल्स तक सभी को बड़े अपग्रेड मिले हैं। अब जब फोन देश में बिक्री पर हैं, तो कुछ यूजर्स को अपने iPhone 15 पर ओवर हीटिंग की समस्या आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ये प्रॉब्लम चार्जिंग और लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान हो रही है।
इस कारण आ रही है समस्या!
आखिरकार एप्पल ने भी अब इस पर एक बयान जारी कर दिया है और बताया कि ये समस्या सॉफ्टवेयर और ऐप-संबंधित बग के कारण है और इन्हें जल्द ही ठीक किया जाएगा। साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि डिवाइस पहले कुछ दिनों में हीट हो सकता है क्योंकि डिवाइस सेटअप करने और यूजर्स के डाटा को रिस्टोर करने के लिए फोन एक्स्ट्रा एनर्जी यूज कर रहा है। नए iOS 17 सॉफ्टवेयर में बग के कारण, और कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स के सिस्टम पर ओवरलोडिंग के कारण भी फोन अधिक हीट हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV
एप्पल ने एक बयान में कहा कि बैकग्राउंड एक्शन बढ़ने के कारण डिवाइस को इंस्टॉल या रीइंस्टॉल के बाद पहले कुछ दिनों के दौरान डिवाइस गर्म महसूस हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी को iOS 17 में एक बग भी मिला है जो कुछ यूजर्स को इफेक्ट कर रहा है और इसे सॉफ्टवेयर अपडेट में फिक्स कर दिया जाएगा।
ऐप्स के डेवलपर्स के साथ काम जारी
कंपनी उन ऐप्स के डेवलपर्स के साथ भी काम कर रही है, जिनके कारण आईफोन ज्यादा गरम हो रहा है। एक प्रवक्ता ने बताया है कि मेटा प्लेटफॉर्म इंक के इंस्टाग्राम, उबर टेक्नोलॉजीज इंक के ऐप और गेम एस्फाल्ट 9 के कारण डिवाइस सामान्य से ज्यादा हीट हो रहा है। ऐप्पल ने ये भी बताया कि इंस्टाग्राम इसे लेकर पहले ही अपडेट जारी कर चुका है।
नए हाई-एंड डिवाइस में एक टाइटेनियम फ्रेम है, जो iPhone में पहली बार दिया गया है, साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए हाई ग्राफिक्स के साथ A17 प्रो चिप भी शामिल है। कुछ रिसर्च करने वालों का कहना है कि ये समस्या हार्डवेयर में बदलाव के कारण हो रही है। हालांकि Apple ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट कब उपलब्ध होगा या इसका कौन सा वर्जन होगा।