Instagram Rings Award: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने क्रिएटर्स को सम्मानित करने के लिए एक नया अवॉर्ड प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका नाम है Rings Award. इस अवॉर्ड का मकसद उन लोगों को पहचान देना है जो अपनी रचनात्मकता के ज़रिए दूसरों को प्रेरित करते हैं और नए आइडियाज के साथ प्रयोग करने से नहीं डरते. दिलचस्प बात यह है कि इस बार कोई बड़ा सेलिब्रिटी शो नहीं होगा, बल्कि चुने गए क्रिएटर्स को एक रियल रिंग (अंगूठी) दी जाएगी, जिसे खासतौर पर मशहूर फैशन डिजाइनर Grace Wales Bonner ने डिजाइन किया है.
न कोई नकद इनाम, न कोई ट्रॉफी
इस अवॉर्ड में विजेताओं को कोई पैसों का इनाम नहीं मिलेगा. इसके बजाय, उन्हें दो चीजें दी जाएंगी एक असली रिंग और एक डिजिटल रिंग, जो उनके Instagram प्रोफाइल और स्टोरीज पर दिखाई देगी. यह डिजिटल रिंग उनके क्रिएटिव जर्नी का प्रतीक होगी, जो उन्हें बाकी यूजर्स से अलग पहचान देगी.
प्रोफाइल कस्टमाइजेशन
रिंग अवॉर्ड जीतने वाले क्रिएटर्स को एक बेहद खास फीचर मिलेगा. वे अपने Instagram प्रोफाइल की बैकग्राउंड कलर को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकेंगे. यह फीचर अब तक किसी भी Instagram यूजर के लिए उपलब्ध नहीं था. इससे पहले, लगभग 20 साल पहले Myspace और Friendster जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कस्टमाइजेशन की सुविधा दी जाती थी. इंस्टाग्राम के लिए यह कदम एक बड़ा और क्रिएटिव बदलाव माना जा रहा है.
क्या है एलिजिबिलिटी?
इस अवॉर्ड के लिए कोई तय कैटेगरी नहीं रखी गई है. कुल 25 विजेताओं को चुना जाएगा, जो अलग-अलग क्षेत्रों से होंगे जैसे फैशन, म्यूज़िक, आर्ट, फूड, टेक या ट्रेवल. इंस्टाग्राम की हेड Eva Chen ने बताया कि चयन प्रक्रिया काफी कठिन थी, लेकिन टीम ने उन्हीं क्रिएटर्स को चुना जो नए तरीके से सोचते हैं और अपने व्यूअर्स तक पहुंचने के लिए कुछ अलग करने की हिम्मत रखते हैं.
ये है जजेस की पैनल
इस अवॉर्ड के लिए जजों की टीम भी काफी प्रभावशाली है. इसमें शामिल हैं रिंग की डिजाइनर Grace Wales Bonner, इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri, यूट्यूब स्टार MKBHD, एक्ट्रेस Yara Shahidi, डायरेक्टर Spike Lee, डिजाइनर Marc Jacobs, आर्टिस्ट Kaws, मेकअप एक्सपर्ट Pat McGrath, शेफ Cedric Grolet, रग्बी प्लेयर Ilona Maher, म्यूजिक प्रोड्यूसर Tainy, फोटोग्राफर Murad Osmann और खुद Eva Chen. ये सभी जज पहले हजारों क्रिएटर्स में से सैकड़ों को शॉर्टलिस्ट करेंगे और फिर फाइनल 25 नाम तय करेंगे.

क्रिएटिविटी को सम्मान
इंस्टाग्राम का कहना है कि यह अवॉर्ड किसी एक तरह के कंटेंट को नहीं, बल्कि क्रिएटिव स्पिरिट को सम्मानित करता है. यह उन लोगों के लिए है जो अपनी इमेजिनेशन और साहस से सोशल मीडिया पर नया बदलाव लाते हैं. इंस्टाग्राम का मानना है कि हर छोटा या बड़ा क्रिएटिव कदम किसी बड़ी चीज की शुरुआत बन सकता है.
खास डिजाइन और इंस्टाग्राम-स्टाइल सेलिब्रेशन
विनर्स के प्रोफाइल पर एक खास गोल्ड रिंग दिखाई देगी, जो उनके प्रोफाइल पिक्चर के चारों ओर चमकेगी, वहीं जहां आमतौर पर स्टोरी रिंग दिखती है. इसके अलावा, उन्हें Like बटन को अपने स्टाइल में कस्टमाइज करने और प्रोफाइल बैकड्रॉप बदलने की भी सुविधा मिलेगी. इंस्टाग्राम का कहना है कि यह फीचर्स क्रिएटर्स को अगले साल और ज्यादा क्रिएटिव होकर काम करने की इंस्पिरेशन देंगे.

कब होगी विनर्स की घोषणा
इंस्टाग्राम ने बताया है कि पहली बार Rings Award के विनर्स की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी. कंपनी को उम्मीद है कि यह अवॉर्ड भविष्य में एक रेगुलर एनुअल प्रोग्राम बनेगा, जो दुनियाभर के क्रिएटर्स को अपने टैलेंट से सीमाएं तोड़ने के लिए प्रेरित करेगा.
Rings Award सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी, हिम्मत और पहचान की कहानी है. यह उन लोगों के लिए है जो ट्रेंड्स का पीछा नहीं करते, बल्कि उन्हें बनाते हैं. इंस्टाग्राम का यह नया कदम बताता है कि अब समय आ गया है जब रचनात्मकता ही नई पहचान बनेगी.
ये भी पढ़ें- हैरान कर देगा WhatsApp का ये नया फीचर! 15 साल बाद बदला रूल, ऐसे करेगा काम?










